विशेष बच्चे जतिन मोंगा का जन्मदिन सीए मनीष बांसल ने परिवार सहित पहुंचकर मनाया
Dabwalinews.com
डबवाली- जय श्री राम एंबुलेंस सेवा समिति द्वारा चौटाला रोड़ पर स्थित जैन समाध में संचालित मूक बधिर सेवा केंद्र में शुक्रवार को सेवा केंद्र के विशेष बच्चे जतिन मोंगा का जन्मदिन सीए मनीष बांसल ने परिवार सहित पहुंचकर मनाया। इस अवसर पर जतिन मोंगा से केक कटवाकर व फल, चॉकलेट्स, बिस्कुट आदि वितरित कर जन्मदिन की खुशियों को सबके साथ साझा किया।
सेवा केंद्र केे संस्थापक दरिया सिंह नामधारी ने बताया कि मनीष बांसल ने सेवा केंद्र के बच्चों के लिए आर्थिक सहयोग करते हुए हर महीने सेवा केंद्र को आर्थिक सहयोग राशि देने की भी घोषणा की। मनीष बांसल ने कहा कि वह अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे कि वे भी इस सेवा केंद्र के साथ जुड़कर विशेष बच्चों की मदद करें। केंद्र के सरप्रस्त एसडीओ इंद्रजीत सिंगला ने भी अपनी और से जतिन को उपहार दिया। इस मौके पर जतिन की दादी सरोज मोंगा, बहन चारु मोंगा, सेवा केंद्र के उपप्रधान कृष्ण लाल गर्ग, कैशियर औमप्रकाश, सरप्रस्त फतेह सिंह आजाद, सुरेंद्र कुमार मैहता, अध्यापिका प्रभजोत कौर, सिमरन कौर व अन्य लोग मौजूद थे।
Source Link - CA Manish Bansal celebrates special child Jatin Monga's birthday with family
No comments:
Post a Comment