Maharaja Agrasen ji सूर्यवंशी भगवान महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर 'माल्यार्पण एवं सम्मान समारोह' का किया आयोजन
Dabwalinews.com
डबवाली - अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा (रजि.) द्वारा सूर्यवंशी भगवान महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर वीरवार सांय अग्रवाल धर्मशाला में 'माल्यार्पण एवं सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि डा. केवी सिंह मुख्यातिथि के रुप में शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि विजयंत शर्मा व सीएम विंडो के सदस्य सुरेंद्र गर्ग बर्तन वाले उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त शहर के अनेक गणमान्य लोाग समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन पंजाब के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डाला। मुख्यातिथि डा. केवी सिंह ने विस्तार से भगवान महाराज अग्रसेन जी के बारे में विचार रखे। उन्होंने भगवान महाराज अग्रसेन जी के समाजवाद के सिद्धांत व एक रुपया-एक ईंट के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने आग्रोहा में मेडिकल कॉलेज बनने से लेकर इसके निर्माण को लेकर हुई पूरी कवायद के बारे में लोगों को बताया। समाजसेवी व उद्योगपति पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता को आग्रोहा मेडिकल कॉलेज के निर्माण की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसके बाद उद्योगपति एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश जिंदल ने भी मेडिकल कॉलेज निर्माण में अहम भूमिका निभाई। डा. केवी सिंह ने कहा कि वर्तमान में ओमप्रकाश जिंदल की पत्नी पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल भी इसके सुचारु रुप से संचालन में भूमिका निभा रही है। उस समय लगाया गया यह पौधा अब एक पेड़ बन चुका है जिसका लाभ दूर-दूर से आने वाले लोगों को मिल रहा है। विजयंत शर्मा, उद्योगपति शाम लाल जिंदल व पवन गर्ग ने भी भगवान महाराजा अग्रसेन जी के जीवन पर विचार रखे। इस अवसर पर मा. प्यारे लाल बांसल को अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा द्वारा अग्ररतन सम्मान से सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी लोगों को महाराजा अग्रसेन जी के चित्र सहित स्मृति चिह्न भेंट कि या गया। संस्था द्वारा डा. केवी सिंह को भगवान महाराजा अग्रसेन जी की अग्र भागवत कथा एवं स्मृति भेंट कर सम्मान दिया गया। अंत में अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा (रजि.) के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र जिमींदार गर्ग ने भगवान महाराजा अग्रसेन जी के समाजवाद सिद्धांत के बारे में विस्तार से बताया व समाज भलाई के लिए शीघ्र ही मेगा स्वास्थ्य जांच कैंप लगाने की घोषणा की। उन्होंने समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों व अन्य लोगों का आभार जताया। मंच संचालन जिला प्रवक्ता भूषण गर्ग ने बखूबी किया। उन्होंने भी लोगों को भगवान महाराजा अग्रसेन जी के जीवन के बारे में बताया। इस अवसर पर हरियाणा महिला विंग की अध्यक्ष डा. शशि बाला, महिला संगठन मंत्री किरण गर्ग, हरियाणा उपाध्यक्ष अशोक गर्ग, हरियाणा कार्यकारिणी सदस्य भूषण गर्ग, मुक्तसर जिला प्रभारी रमेश गोयल, सिरसा जिलाध्यक्ष सुधीर बांसल, किलियांवाली अध्यक्ष संजीव बांसल, अग्रवाल सभा डबवाली के अध्यक्ष सतीश गर्ग केपी, उपाध्यक्ष दविंद्र मित्तल, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन डबवाली के अध्यक्ष प्रीतम बांसल, अग्रवाल सभा किलियांवाली के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट, उपाध्यक्ष यशपाल गर्ग, प्रशांत गर्ग, तरसेम गर्ग, पैट्रो डीलर कस्तूरी लाल, तरसेम कुमार, अग्रवाल धर्मशाला के मैनेजर विजय कुमार सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Source Link - Organized 'Wreathing and Honor Ceremony' on the birth anniversary of Suryavanshi Lord Maharaja Agrasen ji
No comments:
Post a Comment