युवा वर्ग खेलों से अपना सुंदर व उज्वल भविष्य बना सकता है - रणदीप सिंह मट्टदादु

Dabwalinews.com
डबवाली।उपमंडल के गांव पन्नीवाला रुलदू में महाऋषि भगवान बाल्मिकी जी महाराज के प्रकटोत्सव पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव में कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया।यह 28वां शानदार कबड्ड़ी टूर्नामेंट है जो गांव में करवाया गया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए क्लब सदस्यों ने बताया कि इस टूर्नामेंट को स्वर्गीय रेशम सिंह प्रधान द्वारा शुरू किया गया था और अब उनके द्वारा लगाया गया पौधा बड़ा वटवृक्ष बन गया है और ग्राम पंचायत व गांव वासियों के सहयोग से हर वर्ष यह खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि कब्बडी टूर्नामेंट के अंतिम दिन के खेल का शुभारंभ जजपा प्रवक्ता व समाजसेवी भाई रणदीप सिंह मट्टदादु ने रिबन काट कर किया। इस मौके पर उन्होंने पूरे गांव वासियों को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने गुरूओं पीरों,संतों की पावन पवित्र धरती पर जो हर वर्ष खेल मेला करवाकर पूरे इलाके में खेलों को बढ़ावा देने का ओर युवाओं को प्रोत्साहन करने का काम किया है वह अपने आप मे एक मिसाल है और दूसरे लोगों को भी इससे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने महाऋषि भगवान बाल्मीकि मंदिर में माथा टेक कर उन्हें नमन किया और प्रसाद भी ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि भगवान बाल्मीकि एक ऐसे महान कवि व संत शिरोमणि थे जिन्होंने भगवान राम के जन्म से हजारों वर्ष पूर्व ही रामायण की रचना कर दी थी और उनके द्वारा लिखित रामायण में उन्होंने श्री राम का जो चरित्र रचित किया था उससे हमे शिक्षा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज समाज को ऐसे ही महान संत के दिखाए पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है और उनकी शिक्षायों को अपने जीवन मे ग्रहण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज केवल खेल से ही युवा वर्ग नशे से दूर रह सकता है और खेलों से अपना सुंदर व उज्वल भविष्य बना सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद खेलों में बहुत रुचि और लगाव है और वो डबवाली इलाके में खेलों को बढ़ावा देने व युवाओं को खेलो के प्रति प्रेरित करने के लिए सदैव प्रयास करते रहेंगे।
इस मौके पर उन्होंने अपने निजी कोष से टूर्नामेंट कमेटी की मदद की व आगे से हर प्रकार की मदद के लिए भरोसा दिलाया। इस अवसर पर कमेटी सदस्य बाजा सिंह प्रधान, रमनदीप सिंह, कश्मीर सिंह, हरबन्त सिंह,रंजीत सिंह, सनी, रेशम, जगजीत सिंह ने रणदीप सिंह मट्टदादु को समृति चिन्ह देकर समानित किया। इस मौके पर मंजीत सरपंच पन्नीवाला, आत्मा सिंह ठेकेदार, जसवीर सिंह पूर्व सरपंच, सुखदेव सिंह, बलकरण सिंह, कश्मीर सिंह जलंधर, अमन सन्धु व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Source Link - Youth can make their own beautiful and bright future through sports - Randeep Singh Mattadadu

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई