चुनावी रण में उतरे गोबिंद कांडा ,ऐलनाबाद में दाखिल किया नामांकन पत्र, माहौल में आई गर्मी
Dabwalinews.com
सिरसा। लंबे समय से लगाए जा रहे कयास आखिरकार सही साबित हुए। जनवरी-21 में रिक्त हुए ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव को लेकर हलोपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा के चुनाव मैदान में उतरने की संभावनाएं जताई जा रही थी।लगभग 8 माह बाद यह कयास सच साबित हुए। दो दिन पहले गोबिंद कांडा ने भाजपा ज्वाइन की थी और आज तड़के पार्टी की ओर से उनके नाम की विधिवत घोषणा की गई। श्री कांडा ने आज ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करके चुनावी रण में ताल ठोंक दी है। ऐलनाबाद उपचुनाव के मैदान में उतरकर कांडा बंधुओं ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे जोखिम लेने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने इस चुनाव के मैदान में उतरकर राजनीतिक समीकरणों को भी बदल डाला है। राजनीति के जानकारों ने यह अनुमान भी नहीं लगाया था कि गोबिंद कांडा भाजपा की टिकट पर ऐलनाबाद से चुनाव मैदान में उतर सकते है। वे लोग ऐलनाबाद सीट पर इनेलो की एकतरफा जीत के कयास लगा रहे थे। लेकिन गोबिंद कांडा की उम्मीदवारी ने उनकी अटकलों पर पानी फेर दिया है। जिस प्रकार गोबिंद कांडा की उम्मीदवारी पर लोगों ने रूझान जाहिर किया है, जो उत्साह प्रकट किया है, उसके मायने समय आने पर ही निकाले जा सकेंगे। लेकिन यह तय है कि अब ऐलनाबाद का चुनाव आसान नहीं होगा। गोबिंद कांंडा को भाजपा के साथ-साथ जजपा का भी समर्थन है। जबकि हलोपा की टीम उनके साथ खड़ी है। वैसे भी चुनावी रंग बदलने के लिए माहिर माने जाने वाले कांडा बंधुओं की उपस्थिति इस चुनाव मेें भी रोमांच पैदा कर देगी। अभी कांग्रेस व अन्य पार्टियों की ओर से अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने बाकी है। कल यानि 8 अक्टूबर नामांकन का अंतिम दिन है। इसके बाद चुनावी तस्वीर कुछ साफ होगी कि चुनाव मैदान में किन-किन के बीच टक्कर होगी।
भाजपा-जजपा नेताओंकी उपस्थिति में भरा नामांकन पत्र
गोबिंद कांडा ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में ऐलनाबाद के एसडीएम-सह-निर्वाचन अधिकारी नरेंद्रपाल सिंह मलिक के समक्ष नामाकंन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, बिजली मंत्री चौ.रणजीत सिंह, खेलमंत्री संदीप सिंह, सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा चुनाव प्रभारी सुभाष बराला, भाजपा जिला प्रधान आदित्य चौटाला, जेजेपी जिला प्रधान सरबजीत सिंह मसीतां, सिरसा के विधायक एवं पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा उपस्थित थे। गोबिंद कांडा की धर्मपत्नी सरिता कांडा ने कवरिंग कैंडिडेट के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
समाधि पर पूजन से की दिन की शुरूआत
ऐलनाबाद से भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा की वीरवार के दिन की शुरूआत श्री बाबा तारा जी की समाधि पर जाकर पूजा अर्चना से हुई। इसके बाद उन्होंने अपनी माता की समाधि पर भी पूजन किया। इसके बाद गोबिंद कांडा चुनाव प्रभारी सुभाष बराला, खेल मंत्री संदीप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य चौटाला, प्रदेश मंत्री सुरेंद्र आर्य के साथ नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए ऐलनाबाद के लिए रवाना हुए। रास्ते में जगह-जगह भाजपा, जेजेपी और हलोपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और फूलमालाएं पहनाकर हर्ष जताया। इस मौके पर नगर परिषद सिरसा की चेयरपर्सन रीना सेठी, गोबिंद कांडा की बहन संगरिया राजस्थान नगर पालिका मंडल की पार्षद सुमन कं दोई, दिल्ली के प्रसिद्ध उद्योगपति सुभाष गोयल, गुरूग्राम से संजय बांसल, हर्षा कांडा, धवल कांडा, धैर्य कांडा, पूनम सेठी, वरिष्ठ अधिवक्ता भागीरथ गुप्ता, नरेश गिदंडा व अन्य उनके साथ थे।
ऐलनाबाद में खिलाएंगे कमल : गोबिंद कांडा
भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर गोबिंद कांडा ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नढ़ा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश प्रभारी विनोद तांवडे, सुभाष बराला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें टिकट देकर उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद की जनता की बदौलत वे इस चुनाव में कमल खिलाकर रहेंगे। एक सवाल के जवाब में श्री कांडा ने कहा कि किसान तो उनके भाई समान है।
गोपाल कांडा के कंधों पर अहम जिम्मेवारी
मनोहर सरकार को बिना शर्त समर्थन कर रहे हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के कंधों पर अहम जिम्मेवारी आई है। ऐलनाबाद उपचुनाव के माध्यम से एकबार फिर यह जगजाहिर हो गया कि उनके संपर्क कहा तक है। जब ऐलनाबाद चुनाव सरकार के लिए नाक का सवाल बना तो गोपाल कांडा ने पहल की। भाजपा नेतृत्व ने गोपाल कांडा पर विश्वास जताया और उनके अनुज गोबिंद कांडा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया है। सत्तारूढ़ भाजपा व जजपा को भरोसा है कि गोपाल कांडा ही चुनावी गेम को पलट सकते है। आने वाले दिनों में गोपाल कांडा को अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करना भी होगा?
Source Link - Gobind Kanda entered the election battle, filed nomination papers in Ellenabad, heat in the atmosphere
No comments:
Post a Comment