गांव ख्योवाली में तीन दिवसीय नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट संपन्न, डुमरखां (जींद) की टीम बनी चैंपियन
Dabwalinews.com
औढ़ा (अशोक गर्ग) निकटवर्ती गांव ख्योवाली में यूथ क्लब सदस्यों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय 55 किलो ग्राम भार वर्ग में नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों से कबड्डी खिलाड़ियों ने भाग लिया। फाइनल में पहुंचीं हसंगा फतेहबाद और डुमरखां जींद की टीम के बीच हुए रोचक मुकाबले के दौरान हंसगा (26) को 6 अंकों के अंतर से हराकर डुमरखां (32) की टीम चैंपियन बनी। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हसंगा ने ढाबां राजस्थान को, दूसरे सेमीफाइनल में डुमरखां की टीम झोरड़नाली को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि निवर्तमान सरपंच बलजीत सिंह श्योराण ने अपनी ओर से विजेता टीम डुमरखां को प्रथम इनाम 6100 रूपए व ट्राफी, जबकि अजय सिंह श्योराण ने अपनी ओर से उप विजेता रही हसंगा की टीम को द्वितीय इनाम 4100 रूपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया। सरपंच बलजीत श्योराण ने अपने संबोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए इसमें हर जीत कोई मायने नहीं रखती। उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रह कर खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी।
इसके अलावा आए हुए अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बलजीत सिंह श्योराण, अजय सिंह श्योराण, क्लब प्रधान विक्रम वर्मा एडवोकेट, बंसी लाल, राकेश साहु, प्रधान गुरमीत सिंह, बंसी लाल, विनोद गोदारा, भूपेंद्र भारी, पंकज कुमार, रविन्द्र बेनीवाल, मुकेश हुड्डा, सुरेंद्र श्योराण, राजेश सहित अनेक गणमान्य लोग, ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद रहे ।
Source Link - Three day National Kabaddi Tournament
No comments:
Post a Comment