कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया इंदिरा और सरदार पटेल को नमन
Dabwalinews.com
शहर डबवाली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व: इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि और लौह पुरुष सरदार पटेल जी की जयंती पर सिरसा रोड पर स्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह के कार्यालय में एक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।यह जानकारी देते हुए हरियाणा सोशल मीडिया सेल के कार्यकारी सदस्य अमन भारद्वाज ने बताया कि इस मौके पर निवर्तमान पार्षद विनोद बंसल, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल डबवाली प्रधान इंद्र जैन, प्रदेश प्रभारी कांग्रेस सेवादल डॉ रवि वर्मा, संजय मिड्ढा आदि वक्ताओं ने स्व: इंदिरा गांधी और सरदार पटेल जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर , देसराज महाशा, डॉ अमरजीत, डॉ मदन, दाना राम पूर्व पार्षद, निर्मल कंडा, जय चंद रहेजा, युवा प्रधान सुमित मिड्ढा, जे बी मिड्ढा एडवोकेट, गुरदर्शन सिंह, गुरमेल बराड़, दीपक मेहता, हरनाम सिंह, रोशन नंबरदार,संतोष शर्मा, मुख्तयार सिंह, हरप्रीत सिंह, विजय डाबला, गुरसेवक,नारायण, बजरंग थालोड़, रिंकू सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
Source Link - Congress workers pay tribute to Indira and Sardar Patel
No comments:
Post a Comment