भगवान राम के जीवन चरित्र से हमे शिक्षा लेनी चाहिए :: मटदादू

Dabwalinews.com
डबवाली - उपमंडल के गांव बिज्जूवाली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान राम के जीवन चरित्र पर आधारित रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन पिछले लगभग 54 वर्षों से हो रहा है और उक्त रामलीला हल्के के ग्रामीण इलाके की सबसे पुरानी रामलीला गिनी जाती है। बीती रात्रि जेजेपी प्रवक्ता व पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य भाई रणदीप सिंह मट्टदादु ने रामलीला मंचन में मुख्यतिथि के तौर पर पहुँचकर माँ सरस्वती व गणपति जी की चरणवन्दना कर उन्हें नमन किया व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौक़े पर माँ सरस्वती राम लीला सोसाइटी व गाँव वासियों द्वारा उनका अभिवादन करते हुए उन्हें सम्मानित किया। जानेमाने समाजसेवी अनिल मास्टरजी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए रणदीप सिंह मट्टदादु ने कहा कि भगवान राम के जीवन चरित्र से हमे शिक्षा लेनी चाहिए और उसे अपने जीवन मे धारण भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने पिता के प्रति समपर्ण , भाई भाई के प्रति अनन्त प्यार , पति पत्नी के अमर प्रेम व राज्य की जनता का अपार स्नेह को दर्शाया गया है जो अपने आप मे एक मिसाल है।
Source Link - We should learn from the life character of Lord Ram :: Matdadadu

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई