कंप्यूटर लैब असिस्टेंट करनाल में करेंगे सीएम निवास का घेराव

Dabwalinews.com
कंप्यूटर लैब असिस्टेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 29 अक्तूबर को करनाल में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की चेतावनी दी गई है। एसोसिएशन के जिला प्रेस प्रवक्ता विकास बेनीवाल और जिला प्रधान बलविंदर सिंह ने संयुक्त बयान जारी करते हुऐ बताया कि पिछले 10 वर्षों से प्रदेश के सीनियर सेकंडरी और उच्च विधालयों में कंप्यूटर लैब असिस्टेंट अपनी सेवाएं दे रहे है।ं कंप्यूटर लैब असिस्टेंट सीडैक मोहाली द्वारा लिखित परीक्षा देकर मैरिट के आधार पर लगे थे, लेकिन विडंबना की बात हैं कि आज 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी कंप्यूटर लैब असिस्टेंट को वेतन समय पर नही मिलता है। जिससे कंप्यूटर लैब असिस्टेंट को अपने परिवारों का गुजारा चलाना मुश्किल हो रहा हैं। कंप्यूटर लैब असिस्टेंट को न तो भविष्य निधि की सुविधा मिलती है और न ही कोई मेडिकल सुविधा का लाभ मिलता है।
अबतक 10 वर्षो में 12 कंप्यूटर लैब असिस्टेंट की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है लेकिन किसी भी परिवार को एक्सग्रेसिया का लाभ नही मिला हैं जिससे उसके परिवार का पालन-पोषण हो सकें। जिला प्रधान बलविंदर सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी कंप्यूटर लैब असिस्टेंट की मांगों को अनदेखा कर रहे हैं। शिक्षा विभाग से कई बार मांग कर चुके हैं कि कंप्यूटर लैब की मेंटनेंस के लिये बजट भेजा जाए ताकि खराब पड़े कंप्यूटरों को ठीक करवाया जा सकें और कंप्यूटर लैब को दुरुस्त किया जा सके। प्रदेश के कई स्कूलों की कंप्यूटर लैब चोरी हो चुकी लेकिन शिक्षा विभाग कंप्यूटर लैब की ओर कोई ध्यान नही दे रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि कंप्यूटर लैब असिस्टेंट के रिक्त पड़े पदों को भरा जाए ताकि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले गरीब बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा सुचारू रूप मिल सकें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई