Ellenabad by-election: पंजाब पुलिस के अधिकारियों संग बनाई सांझी रणनीति, डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बेनीवाल ने की बैठक
Dabwalinews.com
जिला में ऐलनाबाद उपचुनाव को निष्पक्ष व शांति पूर्वक करवाने के लिए मंगलवार को कालांवाली थाना में डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बेनीवाल ने जिला पुलिस व साथ लगते पंजाब के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की । इस बैठक में कालांवाली थाना प्रभारी राजा राम, सीआईए कालांवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल, कालांवाली शहर चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुमित कुमार,महिला डेस्क इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक कमला देवी,सिंघपुरा चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुखजीत सिंह,व साथ लगते सीमावर्ती राज्य पंजाब के थाना रामा, तलवंडी,कनकवाल व भठिंडा से भी पंजाब पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहें। इस अवसर पर डीएसपी कुलदीप सिंह बेनीवाल ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव को पूरी तरह निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से करवाने के लिए तथा किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की सांझी रणनीति बनाई जाए तथा एक दूसरे को पूरा सहयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जाएगी । उन्होंने कहा कि कालांवाली क्षेत्र की सीमा पंजाब से लगती है इसलिए अंतरराज्यीय सीमा पर विशेष निगरानी सुनिश्चित की जाए तथा अंतर राज्य सीमा पर नाके लगाकर संघन चैकिंग अभियान शुरु किया जाए तथा प्रत्येक व्यक्ति व वाहन को बारीकी से चेक किया जाए । डीएसपी कुलदीप सिंह बेनिवाल ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव के मद्देनजर जिन शस्त्र लाइसेंस धारकों ने अभी तक अपने शस्त्र जमा नहीं करवाए हैं, उन्हें अपने शस्त्र तुरंत प्रभाव से जमा करवाने के लिए कहा जाए । उन्होंने कहा कि अगर किसी शस्त्र लाइसेंस धारक ने 15 अक्तूबर तक अपना असला शस्त्र जमा नही करवाया तो फिर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाई अमल में लाई जाएगी और उसका लाईसेंस भी रद्ध करवाया जाएगा ।
Source Link - Joint strategy made with the officers of Punjab Police, DSP Dabwali Kuldeep Singh Beniwal held a meeting
No comments:
Post a Comment