ऐलनाबाद उपचुनाव : राजस्थान सीमा पर पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने बढ़ाई चौकसी

एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान व डीएसपी ऐलनाबाद जगत सिंह ने किया सीमावर्ती नाकों को चेक
Dabwalinews.com
आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है । चुनाव ड्यूटी के लिए पहुंचे एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान ने आज अर्धसैनिक बलों व पुलिस के जवानों को ड्यूटी पर जाने से पहले संबोधित कर ड्यूटी के बारे में ब्रिफ किया और पूरी सावधानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह कादियान व ऐलनाबाद के डीएसपी जगत सिंह मोर ने पुलिस जवानों को ड्यूटी के बारे में समझाते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखें और असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाए। इसके उपरांत दोनों अधिकारियों ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के साथ लगती राजस्थान सीमा पर स्थापित पुलिस नाकों को चेक किया। राजस्थान सीमा के साथ लगते धोलपालिया, तलवाड़ा खुर्द, किशनपुरा वह अन्य संदिग्ध मार्गो को भी चेक किया । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान व ऐलनाबाद के डीएसपी जगत सिंह ने पुलिस के जवानों को निर्देश दिए की पुलिस नाकों पर प्रत्येक वाहन व व्यक्ति को बारीकी से चेक किया जाए तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाए।

Ellenabad by-election: Police and paramilitary forces increased vigil on Rajasthan border

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई