सरकार की गलत नीतियों से देश व, प्रदेश में व्यापार व उद्योग धंधे ठप्प हो रहे हैं - बजरंग गर्ग

Dabwalinews.com
नारनौद - व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में व्यापारियों की समस्या पर विचार विमर्श किया गया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग धंधे ठप्प होते जा रहे हैं, जिसके कारण प्रदेश में पहले से ज्यादा बेरोजगारी बढ़ रही है ऊपर से देश व प्रदेश में बेतहाशा महंगाई की मार से जनता दुखी है। आज सब्जी, फल, खाद्य वस्तुएं, रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल व डीजल के रेटों में भारी-भरकम बढ़ोतरी होने से आम जनता का घरेलू बजट बिगड़ चुका है।
इस राज में किसान, कर्मचारी, मजदूर, व्यापारी व हर वर्ग का नागरिक दुखी है। एक तरफ जनता पर महंगाई की मार ऊपर से रोजगार कम होना देश व प्रदेश के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार बेरोजगारों को उद्योग के माध्यम से 75 प्रतिशत रोजगार देने की बात कर रही है जबकि सरकार ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि हरियाणा में नए-नए उद्योग कैसे लगेंगे जबकि सरकार कि गलत नीतियों के कारण हरियाणा में लगभग 50 प्रतिशत चलते उद्योग ठप्प पड़े हैं। सरकार बंद पड़े लोगों को तो अब तक चालू करवा नहीं पाई है। प्रदेश में उद्योग ठप्प होने से पहले ही लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं, उन्हों को तो अब तक रोजगार सरकार दिला तक नहीं पाई है ऐसे में सरकार उद्योगों के माध्यम से कैसे बेरोजगारों को रोजगार दिलाएगी यह एक चिंता का विषय है। सरकार प्राइवेट सेक्टर व उद्योगों के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करके युवाओं को गुमराह कर रही है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर सरकार की नियत ठीक है तो बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सबसे पहले व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों को विशेष पैकेज दिया जाए। जिसमें बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी, उद्योग लगाने के लिए सस्ते दामों पर जमीन उपलब्ध कराने के साथ-साथ हरियाणा में जो सरकारी अधिकारी पैसे खाने के चक्कर में जो व्यापारी व उद्योगपतियों को तंग कर रहे हैं उसमें राहत दिलाना जरूरी है ताकि प्रदेश में बंद पड़े उद्योग चालू हो सके व नए-नए उद्योग हरियाणा में स्थापित हो सके। इस मौके पर राजवीर जैन, नरेन्द्र गर्ग, ओम प्रकाश मित्तल, शीलू लौहिया, मा. जयभगवान, विरेन्द्र ब्यास, सुशील गर्ग, पवन शर्मा, सतीश शर्मा, रमेश मित्तल, लॉकी गर्ग, मोनू, सुन्दर गिरघर निरजंन दास, कृष्ण सिंगला आदि प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया।
Source Link - Due to the wrong policies of the government, business and industry are coming to a standstill in the country and the state - Bajrang Garg

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई