वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ द्वारा किया गया पौधारोपण
डबवाली-वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ द्वारा पीएनबी के एजीएम परमजीत कोचर के सहयोग से वीरवार को राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल डबवाली के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। यह जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पौधोरापण अभियान के तहत स्कूल में बोतलपाम, गेंदा आदि के फूलदार पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर परमजीत कोचर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व हवा को शुद्ध बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना आवश्यक है। स्कूल प्रांगण में पौधे लगाए जाने से स्कूल का माहौल सुंदर व आकर्षक होने के साथ-साथ छोटे बच्चे व अध्यापक यहां खुली व ताजी हवा में सांस लेते हैं। उन्होंने कहा कि हम सब को अपने घरों के आसपास व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। यदि प्रत्येक व्यक्ति इसमें अपना सहयोग करेगा तभी पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा। अंत में स्कूल के प्रिंसिपल लक्ष्मण दास ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के प्रधान सुरेंद्र मित्तल, सचिव लेफ्टिनेंट शशि कांत शर्मा, रिटायर्ड डिप्टी डीईओ बलजिंद्र सिंह भंगु, राम सिंह यूएसए, गौरीशंकर, जगदीश खुरमी, प्रेमनाथ खुराना, चमन लाल मिढ़ा, डा. इंदिरा अरोड़ा, रंग कर्मी संजीव शाद, पवन यादव, सुभाष पूनिया, एबीआरसी मनु सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Source Link - Plantation done by Senior Citizens Welfare Association
No comments:
Post a Comment