मैढ़ राजपूत सुनार सभा ने वितरित कुलगुरू के चित्र
डबवाली।मैढ़ राजपूत सुनार सभा डबवाली द्वारा मैढ़ राजपूत सुनार सभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में सुनार समाज से संबंधित व्यक्तियों के प्रतिष्ठानों पर जाकर सुनार समाज के आदि पुरूष कुलगुरू महाराजा अजमीढ़ देवजी के फ्रेम जडि़त फोटो के साथ-साथ चार-चार लड्डू वितरित किए गए और दुकान के संचालक को गले में फूलों का हार डालकर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। श्री वर्मा ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि सभा की ओर से डबवाली में 200 फोटो वितरित की गई हैं, जिसे समाज के लोगों ने सराहनीय करार दिया है। उन्होंने बताया कि ये फोटो विशेष तौर पर प्रिंट करवाई गई हैं। इस फोटो वितरण अभियान के दौरान स्वर्णकार संघ डबवाली के सरप्रस्त रामकुमार सोनी गंगावाले ने कहा कि आजादी के बाद डबवाली शहर में पहली बार सुनार समाज के आदि पुरूष कुलगुरू महाराजा अजमीढ़ देवजी के फोटो भेंट कर सभा ने बेहद सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इससे जहां समाज में एकता बढ़ेगी, वहीं सुनार समाज के लोगों को धर्म के प्रति रूचि उत्पन्न होगी। इनके अलावा लाभ सिंह शींह, काला सिंह खुरमी, इकबाल सिंह कंडा, गुरमेल सिंह जौड़ा, पाल सिंह कंडा, कर्णजीत सिंह मसौन, महिला प्रधान सर्वजीत कौर कंडा ने भी इस पुनीत कार्य के लिए सभा सदस्यों की प्रशंसा की। इस मौके उपाध्यक्ष अशोक कंडा, प्रधान दर्शन सिंह ढल्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष सुखविंद्र सूर्या व मोहन लाल जौड़ा, सरप्रस्त जगदीश सिंह खुरमी, कार्यकारी प्रधान जगसीर सिंह कंडा, अवतार सिंह ढल्ला, संतोख सिंह ढल्ला, गुलशन सिंह ढल्ला, नवीन सोनी, काला सिंह कंडा, मनदीप सिंह कंडा, गिन्नी कंडा, गुरमेल सिंह उर्फ माली जौड़ा, सन्नी जौड़ा, राहुल आदि फोटो वितरण अभियान में शामिल रहे।
Source Link - Maidh Rajput Goldsmith Sabha distributed the pictures of the Vice-Chancellor
No comments:
Post a Comment