पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने पेश किया अनुकरणीय उदाहरण , अपने जन्मदिन पर किया सपरिवार पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
Dabwalinews.com
पर्यावरण संरक्षण की बड़ी-बड़ी बातें अवश्य की जाती है। तख्तियों पर सलोगन भी लिखे जाते है। लेकिन उन्हें जीवन में आत्मसात कम ही लोग कर पाते है।सिरसा जिला में अपराधियों के खिलाफ आपरेशन क्लीन चलाने वाले पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। उन्होंने अपने जन्मदिन पर सपरिवार पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी चिंता भी जाहिर की। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन का आज 38वां जन्मदिन है। उन्हें सुबह से ही बधाईयों के संदेश प्राप्त हुए। लेकिन उन्होंने अपना जन्मदिन परिवार के साथ पुलिस लाइन सिरसा के प्रांगण में पौधारोपण करके मनाया। इस मौके पर डॉ.अर्पित जैन की धर्मपत्नी एवं फरीदाबाद एनआईटी डीसीपी डॉ.अंशु सिंगला ने 151 विभिंन प्रकार के पौधे भेंट किए। पुलिस अधीक्षक ,उनकी धर्मपत्नी डॉ.अंशु सिंगला, माता श्रीमती ममता जैन, बेटी अंबिका, उनके साथ आए डॉ.मनदीप गर्ग, उनकी पत्नी डॉ.शालू तथा मनदीप के पिता सोहन लाल मिलकर पौधारोपण किया। इस अवसर पर डॉ.अर्पित जैन व उनकी धर्मपत्नी डॉ. अंशु सिंगला ने कहा कि जन्मदिवस व शादी की वर्षगांठ जैसे उत्सवों को सादगी से मनाकर हमें अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए। जन्मदिन पर ज्यादातर लोग या तो होटल-रेस्टोरेंट में पार्टी करते है, या घर पर फैमिली गेट-टुगेदर करके इसे मनाते है। लेकिन पौधारोपण करके जन्मदिन मनाने से प्रकृति हमें रिटर्न गिफ्ट देती है। उन्होंने कहा कि शुद्ध ऑक्सीजन व पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस कर्मियों ने भी पौधारोपण में भाग लेकर पुलिस अधीक्षक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment