ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी संस्था द्वारा न्यूरोथैरेपी नि:शुल्क शिविर आज
Dabwalinews.com
डबवाली।नगर की अग्रणी संस्था ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी संस्था की ओर से वल्र्ड मेंटल हेल्थ-डे के अवसर पर प्रधान अजय छाबड़ा के सानिध्य में न्यूरोथैरेपी नि:शुल्क शिविर का आयोजन दिनांक 10 अक्टूबर, रविवार को प्रात: 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कॉलोनी रोड स्थित मेहता धर्मशाला में किया जाएगा। जिसमें नगर के जाने-माने न्यूरोथैरेपिस्ट डॉ. अनुपम सेतिया अपनी समस्त टीम के साथ सेवाएं देंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए शिविर के प्रकल्प प्रमुख भारत भूषण वधवा व सचिव अजय सिंह ग्रोवर ने संयुक्त रूप से बताया कि इस शिविर में पहुंचने वाले रोगियों का उपचार प्राचीन पद्धति न्यूरोथैरेपी द्वारा नि:शुल्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसीडिटी, गैस, जोड़ों का दर्द, गर्दन दर्द (सरवाइकल), कमर दर्द, स्लिप डिस्क रीड़ का दर्द (साइटिका), अस्थमा, (थाइराइड), अधरंग (पैरालाइसिस), हृदय रोग आदि बीमारियों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यूरोथैरेपी पद्धति द्वारा न तो रोगी को दर्द होता है, न रोगी को दवा दी जाती है और न ही रोगी के शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि शिविर में पहुंचने वाले रोगियों की रजिस्ट्रेशन मौके पर ही की जाएगी। उन्होंने सभी से अपील की कि मॉस्क लगाकर आएं और दो गज दूरी का ध्यान रखें।
Source Link - Neurotherapy free camp by All India Arora Khatri Punjabi Community Sanstha today
No comments:
Post a Comment