Ellenabad assembly : ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन

ऐलनाबाद, 07 अक्तूबर।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने बताया कि वीरवार को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव 2021 के लिए पांच प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।दो प्रत्याशियों ने राजनीतिक दल व तीन प्रत्याशियों ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कोविड नियमों की पूर्णत: पालना करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी से गोविंद कुमार गोयल, भारतीय संतमत पार्टी से बलवान सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार नरेंद्र सिंह, संत धर्मवीर चोटीवाला व जगदीश ने आजाद उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया आठ अक्तूबर दोपहर तीन बजे तक चलेगी, 11 अक्तूबर को नामांकन की छंटनी होगी व 13 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। 30 अक्तूबर को मतदान होगा तथा दो नवंबर को मतगणना की जाएगी।
Source Link - Five candidates filed nomination for Ellenabad assembly by-election

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई