GN कॉलेज किलियांवाली की एलुमनाई एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्यों की हुई बैठक

Dabwalinews.com
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली की एलुमनाई एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्यों की बैठक आज कॉलेज कॉन्फ्रेंस हॉल में श्री नीरज जिंदल की अध्यक्षता में हुई। जिसमे आगामी 19 नवम्बर को गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर होने वाली वार्षिक साधारण सभा व विशाल रक्तदान कैंप की तैयारियों की चर्चा की गई|एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नीरज जिंदल ने बताया कि इस सन्दर्भ मे सभी कार्यकारणी सदस्यों की अलग-अलग डयूटियां लगा दी गई हैं व रक्तदानियों को इस पावन अवसर पर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जायेगा एवं उनकी चेकअप रिपोर्ट की जानकारी भी रक्तदानी को दी जायेगी।
इस मीटिंग में एलुमनी एसोसिएशन से श्री परमजीत कोचर, श्री संजीव शाद, श्री भूपिंदर सिंह सूर्या, श्री प्रेम सिंह सेठी, श्री कृष्ण कुमार निराला, श्री नवीन नागपाल, श्री भारत भूषण वधवा, श्री तरसेम गर्ग, सरदार सुखपाल सिंह भाटी व कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन कमेटी से प्रो. उषा गोयल व प्रो. प्रिंस सिंगला उपस्थित थे। प्रिंसिपल डॉ. सुरिंदर सिंह ठाकुर ने पूर्व छात्र संघ का समाज की बेहतरी के लिए सक्रिय रूप से काम करने पर धन्यवाद किया।
Source Link -  Meeting of executive members of Alumni Association of GN College Kilianwali

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई