IGNOU : इग्नू ने फिर बढ़ाई दाखिले की तारीख
Dabwalinews.com
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दिल्ली,जुलाई,2021 सत्र में प्रवेश हेतु एक बार फिर दाखिले की अंतिम तिथि को 25 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।यह जानकारी देते हुए राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा स्थित इग्नू के स्टडी सेंटर कोड 1085 के कोऑर्डिनेटर डॉ के के डूडी ने बताया कि नियमित रूप से पढ़ाई से दाखिले से वंचित रहे छात्र-छात्राओं की मांग को मध्य नजर रखते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय,दिल्ली ने नए सत्र जुलाई 2021 में प्रवेश लेने हेतु स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हेतु अंतिम तिथि को 25 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। नियमित दाखिले से वंचित रहे छात्र- छात्राओं को बिना देरी किए इग्नू के एडमिशन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन तुरंत प्रवेश लेना चाहिए। डॉ डूडी ने बताया कि नव स्थापित इग्नू के स्टडी सेंटर कोड 1085 ,राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में जुलाई 2021 सत्र के लिए बी.ए./बी.कॉम. में प्रवेश लिया जा सकता है। डॉ डूडी ने इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली व इसके क्षेत्रीय केंद्र करनाल का छात्र हित में लिए गए फैसले के लिए आभार व्यक्त किया।
IGNOU again extended the date of admission
No comments:
Post a Comment