विधायक सिहाग के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री जी को भेंट किए श्रद्धा सुमन

Dabwalinews.com
सिरसा रोड पर स्थित डॉ केवी सिंह कार्यालय में आज शहर कांग्रेस पार्टी ने कार्यकर्ताओं ने हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक अमित सिहाग ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी हमारे आदर्श हैं और आज उनकी सोच पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इनसे जुड़े किस्से को सुनने से पता चलता है कि वो कितनी बडी शख्सियत थे।
सिहाग ने कहा कि हमारे इन आर्दश नेताओं के प्रयास ही थे की हमारा देश आज़ाद हुआ और हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने गांधी जी द्वारा देश की आज़ादी के लिए चलाए गए आंदोलनों के विषय में विचार रखे और बताया कि उन्होंने किस प्रकार अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अंग्रेजों को देश छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने साथ ही बताया कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने किस प्रकार से देश की एकता और अखंडता के लिए प्रयास किए और देश को तरक्की की राह पर ले गए।
इस अवसर पर विनोद बंसल, गुरदीप कामरा, प्रकाश चंद बंसल, सुरिंदर सिंह ठेकेदार, रवि वर्मा, वेदपाल डांगी, ओम प्रकाश, जगदीप सूर्या आदि ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Source Link  - Congress workers under the leadership of MLA Sihag presented tribute to the Father of the Nation Mahatma Gandhi and Shastri ji

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई