Murder : विवाहिता की मौत पर ससुरालजनों पर हत्या का मामला दर्ज
Dabwalinews.com
सिरसा। सदर सिरसा पुलिस ने ढाणी चाननराम निवासी विकास पुत्र सुभाष चंद्र की शिकायत पर उसकी विवाहिता बेटी की मौत के मामले में ससुरालजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसकी बहन का ससुरालजनों ने कत्ल किया है। उसने बताया कि उसकी बहन सीमा गांव बप्पां निवासी कुलविंद्र के साथ विवाहिता थी। ससुरालजनों ने षड्यंत्र रचकर उसकी बहन को जान से मार डाला। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति कुलविंद्र, सास रेशमा, ससुर प्रेमचंद, पशु चिकित्सक बंसी, संतोष पत्नी कश्मीरचंद, सरोज पत्नी सुरेश कुमार व लीना मेहता पत्नी तरूण के खिलाफ भादंसं की धारा 302, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच का जिम्मा उपनिरीक्षक सुनीता रानी को सौंपा गया है।
No comments:
Post a Comment