Navratri begins: नवरात्रे शुरू : शंख व घंटियों से गूंजे देवालय
Dabwalinews.com
शारदीय नवरात्रों की आज जिलाभर में धूम रहीं। हर ओर मंदिरों में पूजा-पाठ और कीर्तन के सुर सुनाई दिए। श्रद्धालुओं की कतार सुबह-सवेरे ही लग गई।
पितृपक्ष के बाद वीरवार से नवरात्रे शुरू हुए है। इस उपलक्ष्य में मंदिरों को विशेष रूप से सजाया-संवारा गया है। अनेक मंदिरों में आज हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। मंदिरों के साथ-साथ लोगों ने घरों में भी घट की स्थापना की। नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा पूरी पवित्रता के साथ ईश्वर की आराधना की जाती है। देवी के सभी 9 रूपों की इन दिनों पूजा की जाती है। दुर्गा अष्टमी पर कंजक पूजन की जाती है।नवरात्र के पहले दिन शांतिनगर स्थित माता वैष्णों मंदिर में शांतिनगर वेलफेयर सोसायटी की ओर से हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। आचार्य पं. धर्मवीर बरसाना वाले ने वैदिक मंत्रोचार से हवन अनुष्ठान करवाया। इस मौके पर यज्ञमान के रूप में प्रेम कुमार वर्मा व उनके परिवारजनों ने यज्ञ में आहूति डाली। इस मौके पर मनोज अग्रवाल एडवोकेट, मदनलाल सोनी, नंद सेठी, संजय सोनी, सरोज देवी, कौशल्या देवी, कमला देवी, रीटा, राजबाला, भतेरीदेवी, रामप्यारी, मंजू देवी, पवन पारिक, नीतिका पारिक, सौरभ पारिक सहित अन्य धर्मप्रेमियों ने भी यज्ञ में आहूति डालकर जगत के कल्याण की कामना की।
Navratri begins: Devalayas resonated with conch shells and bells
No comments:
Post a Comment