NCC cadets एनसीसी कैडेट्स तथा अन्य विद्यार्थियों द्वारा डेंगू जागरूकता रैली निकाली

Dabwalinews.com 
डबवाली - राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा उपमंडल नागरिक अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स तथा अन्य विद्यार्थियों द्वारा डेंगू जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ एमके भादू तथा स्कूल के कार्यकारी प्रिंसिपल कृष्णन सैनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का नेतृत्व एएनओ फस्र्ट ऑफिसर सत्यपाल जोशी, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता अमरजीत सिंह तथा पंजाबी लेक्चरर सुनील कुमार द्वारा किया गया।
रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी, गांधी चौक, क्लब एरिया, गौशाला, लूना फैक्ट्री वाली गली से होते हुए वापस विद्यालय परिसर में पहुंची। बच्चों ने पानी ठहरेगा जहां- मच्छर पनपेगा वहां, जन जन की यही पुकार-डेंगू मुक्त हो शहर हमारा आदि स्लोगन लिखित तख्तियां लेकर शहर के लोगों को जागरूक किया। इससे पूर्व संबोधन में एसएमओ डॉ एमके भादू ने एनसीसी एयर विंग कैडेट्स तथा विद्यार्थियों से कहा कि एनसीसी एक बड़ा व अनुशासित संगठन है। समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियानों में भी यह संगठन साथ देता है। उन्होंने बताया कि इस समय डेंगू की बीमारी चल रही है। रैली के माध्यम से विद्यार्थी सभी लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक करें। डॉक्टर भादू ने कहा कि लोग अपने घरों के आसपास पानी ना खड़ा होने दें, प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाएं, मच्छर से बचाव के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें व बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह लें तथा पूर्ण उपचार करवाएं। इस अवसर पर पूर्व एनसीसी अधिकारी जितेंद्र शर्मा, प्रदीप पारीक, पवन यादव, सुभाष पूनिया, धनपत व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Source Link - Dengue awareness rally taken out by NCC cadets and other students

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई