प्रशासन के मास्टर प्लान को किया दरकिनार, एसडीओ की नई निशानदेही से खटाई में पड़ा मामला
अग्रसेन कालोनी : सुधार के धूमिल आसार
Dabwalinews.com
सिरसा। शहर की सभ्रांत कालोनियों में शुमार अग्रसेन कालोनी की समस्या का जल्द समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा। कालोनी के लोग पिछले छह माह से समस्या के स्थायी समाधान की आस में परेशानी झेल रहे है। कालोनी को लेकर जिस प्रकार का खेल चल रहा है, उसकी वजह से यहां के लोगों की समस्या के जल्द हल होने के बने आसार भी धूमिल होते दिखाई दे रहे है। चूंकि अग्रसेन कालोनी की जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया था। जिसके तहत कालोनी की तमाम गलियों का लेवल ऊंचा किए जाने का निर्णय लिया गया। इस कार्य के लिए लगभग सवा करोड़ रुपये भी मंजूर किए गए। मास्टर प्लान के अनुसार सुरखाब चौक के लेवल से अग्रसेन कालोनी की मुख्य गली का लेवल एकाध इंच ऊंचा रखे जाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन नगर परिषद के एसडीओ श्रवण कुमार द्वारा पिछले सप्ताह नए सिरे से गली निर्माण के लिए लेवल 8 इंच नीचे घोषित कर दिया। इसके बाद से मामला खटाई में पड़ गया है। दरअसल, सुरखाब चौक के पास एकत्रित होने वाला बरसाती पानी अग्रसेन कालोनी में चला जाता है। पानी की निकासी न होने के कारण इस कालोनी के लोग पिछले कई सालों से दिक्कत झेल रहे है। बरसाती पानी के ठहराव के कारण पूरी अग्रसेन कालोनी झील बन जाती है और लोगों का कई दिनों तक अपने घरों से बाहर निकल पाना भी कठिन हो जाता है। नगर परिषद द्वारा अग्रसेन कालोनी में गलियों के निर्माण के लिए कई गलियों को उधेड़ दिया गया। नई बनाए जाने वाली गलियों के लेवल को ऊंचा किए जाने की स्थानीय निवासियों ने मांग की। पिछले छह माह से गलियों के निर्माण का कार्य अटका हुआ है। लोग स्थायी समाधान चाहते है। श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा के प्रयासों से मास्टर प्लान बनाए जाने और उसके अनुसार कार्य करने पर सहमति हुई। प्रशासन ने भी मास्टर प्लान के अनुरूप कार्य करने पर हामी भरी। लेकिन नगर परिषद के एसडीओ श्रवण कुमार द्वारा कालोनी की मुख्य गली का लेवल सुरखाब चौक से 8 इंच नीचे रखने का निर्णय सुनाते हुए गली निर्माण शुरू करना चाहा। लेकिन पिछले छह माह से स्थायी समाधान की आस लगाए बैठे लोगों को इससे झटका लगा। चूंकि मुख्य गली का लेवल नीचा होने से सुरखाब चौक के आसपास का पानी पहले कालोनी में भर जाएगा, फिर नगर परिषद द्वारा अन्य उपाय करके इस पानी की निकासी की जाएगी। मामला उलझ जाने के कारण अग्रसेन कालोनी के लोगों को जल्द समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा। उन्हें पिछले 6 माह से उधड़ी हुई गलियों से दो-चार होना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment