कैसी सुरक्षा? हरियाणा रोडवेज डबवाली वर्कशॉप से इंपाऊंड गाड़ी फरार
Dabwalinews.com
आरटीओ द्वारा जिन वाहनों को इंपाऊंड किया जाता है, उन्हें हरियाणा रोडवेज के वर्कशॉप में खड़ा किया जाता है। चूंकि रोडवेज के वर्कशॉप को सुरक्षित माना जाता है।वाहन चालक द्वारा तमाम औपचारिकताएं पूरी करने और जुर्माना इत्यादि भरने पर ही रोडवेज वर्कशॉप से अपना वाहन बाहर निकाल पाने की छूट प्राप्त होती है। मगर, आरटीआई द्वारा जिस बोलेरो पिकअप को रात्रि लगभग डेढ़ बजे इंपाऊंड किया गया, उसे चालक सुबह पौने छह बजे वर्कशॉप से भगा ले गया।हरियाणा रोडवेज डबवाली के वर्कशॉप के चौकीदार जगतपाल सिंह की ओर से डबवाली थाना शहर में दी गई शिकायत में बताया कि 10 नवंबर की मध्य रात्रि में लगभग डेढ़ बजे एक बोलेरो पिकअप को इंपाऊंड करके वर्कशाप में खड़ा किया गया था। वीरवार सुबह पौने छह बजे पिकअप चालक तेज रफ्तार से उसे भगाकर ले गया। उसने गेट पर उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उसने गाड़ी रोकने की बजाए उसकी तरफ कर दी, जिसकी वजह से वह बाल-बाल बचा। डबवाली शहर पुलिस ने चौकीदार की शिकायत पर बोलेरो पिकअप चालक के खिलाफ 379 के तहत मामला दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment