गली सड़ी हालत में एक व्यक्ति का शव बरामद
Dabwalinews.com
डबवाली।उपमण्डल के गांव गोरीवाला रकबे में ऐलनाबाद रोड़ पर स्तिथ कालुआना माईनर से नग्न व गली सड़ी अवस्था मे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है , जिसकी अभी तक कोई पहचान नही हुई है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए गोरीवाला चौकी के हैडकांस्टेबल कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि माईनर में एक व्यक्ति का शव तैर रहा है , सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे और शव को ग्रामीणों के सहयोग से माईनर से बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त के प्रयास किये लेकिन उसकी कोई पहचान नही हो पाई है। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के बीच है और उसके दाएं बाजू पर बी के वी गुदा हुआ है। उन्होंने बताया कि शव पूर्णतयः नग्न अवस्था व गली सड़ी हालत मे है। फिलहाल शव को शिनाख्त हेतु 72 घंटो के लिए सिरसा के सामान्य हॉस्पिटल के शवगृह में रखवा दिया है। उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
Source Link - Dead body of a person found in rotten condition
No comments:
Post a Comment