गुरुजनों ने धर्म की खातिर अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया : डॉ. सिंह
Dabwalinews.com
डबवाली।नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद ने बुधवार को राम नगर कॉलोनी में स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार में सिखों के 9वें गुरु हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया।इस अवसर पर महिलाओं द्वारा गुरुद्वारा साहिब में श्री सुखमणी साहिब का पाठ किया गया एवं हैड ग्रंथी ज्ञानी ज्ञान सिंह ने सरबत के भले के लिए अरदास की। सिमरण धींगड़ा, सिमरण धमीजा व ज्योति शर्मा ने गुरु तेग बहादुर सिमरयो...आदि शब्द गायन कर गुरु तेग बहादुर व अन्य गुरुओं का यशगान किया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। संबोधन में उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर व गुरु गोबिंद सिंह ने अगर पूर्व समय में शहादत नहीं दी होती तो आज हमारे देश का स्वरुप की कुछ और होता। गुरुजनों ने धर्म की खातिर अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। इसीलिए गुरु तेग बहादुर को हिंद की चादर कह कर संबोधित किया जाता है। गुरुओं की कुर्बानियों का ऋण तो हम कभी नहीं उतार सकते, लेकिन उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस पर धार्मिक आयोजन करने व गुरुओं की कुर्बानियों को याद करने के लिए भारत विकास परिषद द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना की। इससे पहले भाविप के पूर्व अध्यक्ष वेद भारती ने गुरु तेग बहादुर के जीवन व उनके द्वारा धर्म की रक्षार्थ की गई महान शहादत पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. केवी सिंह, लाभ सिंह, ज्ञानी ज्ञान सिंह व शब्द गायन करने वाली बच्चियों को सिरोपे भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री सतपाल जग्गा, अध्यक्ष सुनीता जग्गा, संस्कार संयोजक रिटायर्ड बैंक अधिकारी सुभाष मैहता, सचिव भजन मैहता, कोषाध्यक्ष उग्रसेन गर्ग के अलावा पवन गर्ग, रमेश मिढ़ा, इंद्रसेन मिढ़ा, अर्जुनदास मिढ़ा, डॉ. लोकेश्वर वधवा, यश ईशपुजानी, डॉ. राकेश वर्मा, रवि मोंगा, संजीव शाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Source Link - Gurus have sacrificed everything for the sake of religion: Dr. Singh
No comments:
Post a Comment