जिला सिरसा में 10.78 लाख ने पहना 'सुरक्षाचक्र' , डबवाली के विधायक अमित सिहाग का विशेष योगदान
7 लाख 90 हजार ने लगवाई पहली डोज और 2 लाख 88 हजार लगवा चुके दूसरी डोज
Dabwalinews.com
जिला प्रशासन के आह्वान पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, शैक्षणिक संस्थाओं और पार्टियों के सहयोग से सिरसा जिला में कोरोना वेक्सीन का सुरक्षाचक्र धारण करने वालों की संख्या 10 लाख 78 हजार 800 के पार हो चुकी है।
सिरसा जिला में 7 लाख 90 हजार 96 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज और 2 लाख 88 हजार 715 लोगों ने दूसरी डोज लगवा ली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बचे हुए लोगों को चिह्नित करके कोरोना वेक्सीन लगाने का अभियान चलाए हुए है।जिला उपायुक्त अनीश यादव ने अभियान को कामयाब बनाने के लिए इसे जनअभियान बना दिया। उन्होंने तमाम धार्मिक, व्यापारिक, सामाजिक, शैक्षणिक व अन्य संस्थाओं से इस कार्य में सहयोग मांगा। जिसके परिणाम स्वरूप कोरोना वैक्सीन के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू हुआ। हरेक संस्था द्वारा इसमें बढ़चढ़कर सहयोग किया गया। संस्थाओं से जुड़े लोगों ने स्वयं कोरोना की वैक्सीन लगवाई, अपने परिवार को लगवाई तथा अन्य को इसके लिए प्रेरित किया।राजनीतिक दलों में डबवाली के विधायक अमित सिहाग का विशेष योगदान रहा। उन्होंने हलका डबवाली के गांव-गांव में अभियान चलाया और लोगों को इसके लिए प्रेरित किया।
विधायक अमित सिहाग के प्रयासों से डबवाली हलके में वेक्सीनेशन अभियान को विशेष सफलता हासिल हुई। उनके इस कार्य में वरिष्ठ नेता डा. केवी सिंह की भी प्रमुख भूमिका रही, चूंकि उन्होंने बड़ी सक्रियता से इस कार्य में हिस्सा लिया। इसके साथ ही हरियाणा लोकहित पार्टी की ओर से विशेष सहयोग किया गया। कांडा बंधुओं की ओर से श्री बाबा तारा कुटिया में वेक्सीनेशन शिविर लगवाया गया। इसके साथ ही हलोपा कार्यालय में भी शिविर आयोजित किए। परिणाम स्वरूप सिरसा जिला का 10 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है।
No comments:
Post a Comment