नेहरू कॉन्वेंट स्कूल में बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
डबवाली।उपमंडल के गांव अलीकां में स्थित नेहरू कॉन्वेंट स्कूल में बाल दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ नेहरू बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. कृष्णकांत, स्कूल प्रिंसिपल सोना शर्मा व वाईस प्रिंसिपल किरण सिंगला ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक विजयंत शर्मा ने की। इस मौके अपने संबोधन में डॉ. कृष्णकांत ने बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के विकास में दो लोगों का विशेष महत्व होता है। पहले बच्चों के अभिभावक और दूसरे शिक्षक। उन्होंने कहा कि बच्चों का मन चंचल होता है उसे डांटे व मारे नहीं, ये दोनों चीजें बच्चों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास में बाधा उत्पन्न करती हैं। उन्होंने कहा कि पहले बच्चों की मन:स्थिति को समझें और मनोवैज्ञानिक तरीके से उन्हें समझाने का प्रयास करें। इस मौके विजयंत शर्मा व सोना शर्मा ने भी संबोधित किया। तीन चरणों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने फैंसी ड्रैस, मीमिक्री व मोनो एक्ंिटग आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल की भूमिका बीएड कॉलेज की प्राध्यापिका परमजीत कौर, कॉन्वेंट स्कूल की रचना व परमजीत कौर सिद्धू ने निभाई। पहले चरण में नर्सरी से प्रथम कक्षा के बच्चों ने फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें नर्सरी की गुरसिफ्त ने प्रथम व अर्शप्रीत ने द्वितीय, एलकेजी की दीक्षा ने प्रथम एवं यूकेजी के नक्श छाबड़ा ने तृतीय स्थान पाया। जबकि नर्सरी के विहान और साहिबजोत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। दूसरे चरण में कक्षा दूसरी से पांचवी के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें तीसरी कक्षा के अकुल ने पहला, राहुल ने दूसरा चौथी कक्षा के वरदित्त ने तीसरा स्थान हासिल किया। हसनदीप को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। तीसरे चरण में कक्षा छटी से आठवीं के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें अरमानदीप, सुखमिंद्र, अर्शदीप को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर चुना गया जबकि मुस्कान को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। प्रिंसिपल डॉ. कृष्णकांत ने सभी विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच संचालन कॉन्वेंट की टीचर मनविंद्र कौर ने बाखूबी निभाया। इस अवसर पर स्कूल का टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ मौके पर मौजूद था।
Source Link - Cultural program organized on Children's Day at Nehru Convent School
No comments:
Post a Comment