विधायक के जन्मदिन के उपल्क्ष में टीम अमित सिहाग ने शक्ति अनाथ आश्रम में लगाए लंगर
Dabwalinews.com
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग का जन्मदिन टीम अमित सिहाग ने स्थानीय शक्ति अनाथ आश्रम में लंगर लगा कर मनाया।इस विषय में जानकारी देते हुए हरियाणा आईटी सेल के एक्जीक्यूटिव मेंबर अमन भारद्वाज ने बताया कि विधायक अमित सिहाग का उद्देश्य सदैव आमजन और जरूरतमंद का सहयोग करना रहा है ऐसे में उनका जन्मदिन भी उसी कड़ी में शक्ति आश्रम में सेवा करके मनाया गया है।सेवा प्रकल्प में विधायक अमित सिहाग ने वीडियो कॉल के माध्यम से अपनी हाजरी लगवाई। उन्होेंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा और इसी संदेश पर चलते हुए हर व्यक्ति को अपने सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंद का सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर शहरी अध्यक्ष पवन गर्ग, निवर्तमान पार्षद विनोद बांसल, निवर्तमान पार्षद रविंद्र बिंदु, गुरमेल बराड़, जिला सिरसा युवा अध्यक्ष विक्की प्रधान, शहरी युवा प्रधान सुमित मिढ़ा, जगजीत सग्गू, प्रदेश महासचिव एनएसयूआई भूपेंद्र शर्मा, युवा नेता दीपक मेहता, डॉ मदन आदि सदस्य उपस्थित थे।
Source Link - Team Amit Sihag anchors at Shakti Orphanage on the occasion of MLA's birthday
No comments:
Post a Comment