विधायक अमित सिहाग के प्रयासों से झुट्टीखेड़ा जलघर को मिली डीएनआईटी
1.78 करोड़ की लागत से बनने वाले झुट्टीखेड़ा जलघर के लिए जल्द शूरु होगी टैंडर प्रक्रिया: अमित सिहाग
Dabwalinews.com
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग के प्रयासों से गांव झुट्टीखेडा के जलघर की लंबित पड़ी डीएनआईटी मिल गई है। इस विषय में जानकारी स्वयं विधायक अमित सिहाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी।इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए विधायक ने बताया की चुनाव जीतने के बाद उनके दौरे के दौरान गांव झुट्टीखेडा के ग्रामीणों ने उनके समक्ष जलघर की मांग रखी थी और उसके बाद उन्होंने इस पर प्रयास शूरु किए थे तथा प्रशाशनिक मंजूरी ली थी। उन्होंने बताया की व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से मुलाकात कर काम को आगे बढ़ाया था।सिहाग ने बताया कि डीएनआईटी को अगस्त माह में विभाग द्वारा मुख्यालय भेजा गया था लेकिन वहां से अप्रुवल मिलने में देरी हो रही थी। उन्होंने बताया पिछले दिनों अखबारों एवम् सोशल मीडिया में डीएनआईटी में हो रही देरी का संज्ञान लेते हुए उन्होंने संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क स्थापित किया जिस पर विभागीय अधिकारियों ने डीएनआईटी जारी कर दी है। सिहाग ने बताया की अब इसके बाद स्थानीय अधिकारी जलघर के लिए टैंडर प्रक्रिया शूरु करवाएंगे।विधायक ने उम्मीद जताई कि 1.78 करोड़ की लागत से बनने वाले इस जलघर के लिए टैंडर प्रक्रिया पूरी होने और जलघर के निर्माण के बाद जहां गांव झुट्टीखेडा के ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग पूरी होगी वहीं पीने के पानी की किल्लत भी दूर होगी।
Dabwalinews.com
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग के प्रयासों से गांव झुट्टीखेडा के जलघर की लंबित पड़ी डीएनआईटी मिल गई है। इस विषय में जानकारी स्वयं विधायक अमित सिहाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी।इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए विधायक ने बताया की चुनाव जीतने के बाद उनके दौरे के दौरान गांव झुट्टीखेडा के ग्रामीणों ने उनके समक्ष जलघर की मांग रखी थी और उसके बाद उन्होंने इस पर प्रयास शूरु किए थे तथा प्रशाशनिक मंजूरी ली थी। उन्होंने बताया की व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से मुलाकात कर काम को आगे बढ़ाया था।सिहाग ने बताया कि डीएनआईटी को अगस्त माह में विभाग द्वारा मुख्यालय भेजा गया था लेकिन वहां से अप्रुवल मिलने में देरी हो रही थी। उन्होंने बताया पिछले दिनों अखबारों एवम् सोशल मीडिया में डीएनआईटी में हो रही देरी का संज्ञान लेते हुए उन्होंने संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क स्थापित किया जिस पर विभागीय अधिकारियों ने डीएनआईटी जारी कर दी है। सिहाग ने बताया की अब इसके बाद स्थानीय अधिकारी जलघर के लिए टैंडर प्रक्रिया शूरु करवाएंगे।विधायक ने उम्मीद जताई कि 1.78 करोड़ की लागत से बनने वाले इस जलघर के लिए टैंडर प्रक्रिया पूरी होने और जलघर के निर्माण के बाद जहां गांव झुट्टीखेडा के ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग पूरी होगी वहीं पीने के पानी की किल्लत भी दूर होगी।
Source Link - Jhuttikheda Jalghar got DNIT due to the efforts of MLA Amit Sihag
No comments:
Post a Comment