युवा रक्तदान सोसायटी द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में अग्निकांड के शहीदों की स्मृति में स्वेच्छा से 123 पुरुष/महिलाओं ने किया रक्तदान
डबवाली -स्थानीय युवा रक्तदान सोसायटी(रजि.) द्वारा वीरवार को अग्रवाल धर्मशाला में 121 वें विशाल रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम पैट्रो डीलर संदीप चौधरी ने अपनी पुत्री गुंजन चौधरी के साथ रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया।शिविर में स्वेच्छा से 123 पुरुष/महिलाओं ने किया रक्तदान । पीतमपुरा ब्लड बैंक नई दिल्ली से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने रक्त प्राप्त करने का कार्य किया।संस्था के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला व अध्यक्ष हरदेव गोरखी ने बताया कि शिविर में शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शामिल होकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। श्री बाला जी पैदल यात्रा संघ एवं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने भी शिविर में सहयोग किया। इस अवसर पर सर्वप्रीत सिंह सेठी, जसमेल सिंह सिधु, ललित बांसल, रामगोपाल मित्तल, कुशल गर्ग, गौरव गोयल, पंकज गोयल, रुपिंद्र गोयल, अरविंद्र सिंह सिधु, दविंद्र मित्तल, मदन गुप्ता, योगेश बांसल, बलजीत शर्मा पथराला, मा. नवीन नागपाल, डा. संजीव सेतिया, डा. प्रशांत मैहता, विनोद गर्ग, प्रीतम बांसल, पंकज मिढा, जयराम वधवा, जीवन जिंदल, नीतू मिढा सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंगला ने शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं एवं प्रशंसनीय सहयोग प्रदान करने के लिए चरणकमल गोयल का आभार व्यक्त किया।
Source Link - 123 men/women voluntarily donated blood in memory of the martyrs of fire in Agrawal Dharamshala by Yuva Blood Donation Society
No comments:
Post a Comment