नशे के खिलाफ अभियान के तहत विधायक ने किया 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

Dabwalinews.com
डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने अपने पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह का जन्मदिवस नशे के खिलाफ संकल्प दिवस के रुप में मनाया।द्वितीय संकल्प दिवस पर युवाओं का ध्यान नशे से हटाकर खेलों की तरफ लगाने के लिए गांव गोरीवाला के एसवीएस स्कूल में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें डबवाली इलाके के 350 युवाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले डॉ केवी सिंह ने ने सभी खिलाड़ियों को नशों से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. केवी सिंह ने अपने कहा कि जब से डबवाली हलके में मैं आपका सेवक बन कर आया हुं आपके प्यार और विश्वास के बलबूते पर मैंने आपकी सेवा करने की कोशिश की है। आप सब की शुभकामनाओं से मुझे हलके की सेवा करने के लिए और अधिक ताकत मिलेगी।आपके प्यार और आशीर्वाद से अमित सिहाग को विधायक बन आपकी सेवा करने का मौका मिला है।डॉ सिंह ने कहा कि अमित ने विधायक के रुप में अपने कार्यकाल के पिछले 2 सालों में आपकी आशाओं व आकाक्षाओं पर खरा उतरते का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मैं नही हम और जवानी बचाओ किसानी बचाओ के नारे को लेकर हम आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए सामाजिक संस्थाएं प्रयासरत हैं और प्रशासन भी अपनी भूमिका अदा कर रहा है लेकिन नशे का एक बड़ा कारण बेरोजगारी भी है ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा कि हलके में उद्योग धंधे विकसित करवाए जाएं ताकि युवा नशा छोड़ अपनी जीविका कमाने का काम करे।
इस अवसर पर विधायक अमित सिहाग ने कहा कि चिट्टे जैसे खतरनाक नशे की गर्त में डूबकर युवा पीढ़ी बर्बादी की राह पर जा रही है। इसीलिए उन्होंने नशे का जड से खात्मा करने के लिए अभियान शुरु कर किया हुआ है। इसके लिए नशा तस्करों पर कानूनी शिकंजा कसने के साथ-साथ युवाओं को भी नशे के खिलाफ जागरुक करना व उन्हें खेलों से जोडऩा भी जरुरी है। इस उद्देश्य को लेकर ही आज डॉ केवी सिंह जी के जन्मदिन को द्वितीय संकल्प दिवस के तौर पर मनाते हुए 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर एक परंपरा की शुरूआत की है।
सिहाग ने बताया कि गत वर्ष कोरोना के चलते इस प्रतियोगिता को स्थगित करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि डबवाली हल्का खेलों की नर्सरी के रूप में जाना जाए और इसके लिए वो लगातार प्रयासरत हैं। सिहाग ने कहा कि इस दौड़ प्रतियोगिता की तरह वो हल्के के विभिन्न गांवों व शहर में बने स्टेडियम में इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरा करने का प्रयास करेंगे ताकि शुरू से ही युवाओं को खेलने की पूरी सुविधा उन्हें अपने गांव में ही मिल सके।विधायक ने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन डबवाली इलाके में लगातार किया जाएगा। सिहाग ने युवाओं से आह्वान किया कि युवा टीमें बनाकर अधिक से अधिक युवाओं को साथ जोड़कर नशे के खिलाफ इस मुहिम को आगे बढ़ाएं ताकि युवाओं का ध्यान नशे से हटा खेलों की तरफ किया जा सके।प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए अमन भारद्वाज व सौरभ सहारण ने बताया कि कि दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गांव रिसालीयाखेड़ा के कपिल ने पाया द्वितीय स्थान विक्रम गांव रामपुरा बिश्नोईया एवम् तृत्य स्थान गांव मोड़ी के संदीप ने प्राप्त किया। जिन्हे विधायक ने क्रमश: 15 हजार,11000 रूपये एवम् 7100 रूपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इसके इलावा 4 से 10 वे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 3100/3100 रूपये की नकद राशि प्रोहत्साहन केरूप में भेंट की गई।1600 मीटर दौड़ पूरी करने में कम समय लेने वाले अन्य 20 खिलाड़ियों को विधायक अमित सिहाग ने टी शर्ट देकर पुरस्कृत किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई