शहर डबवाली थाना पुलिस ने सप्लायर समेत तीन लोगों को किया काबू ,17 ग्राम हेरोइन व 15 हजार रुपए की नकदी बरामद

Dabwalinews.com
शहर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान के दौरान विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए सप्लायर समेत तीन लोगों को 17 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है ।
प्रथम घटना में शहर डबवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हूए कार सवार दो व्यक्तियों को 14 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान हरपाल सिंह उर्फ मिता पुत्र हरबंश सिंह निवासी गांव कालांवाली जिला सिरसा व लक्षमण सिंह पुत्र जगदेव सिंह निवासी कालांवाली के रुप में हुई है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह वा पुलिस चौकी इंचार्ज देशुजोधा सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार की एक टीम ने गश्त चेकिंग के दौरान गांव देशुजोधा टी प्वांईट शेखु रोड़ पर मौजुद थे । इसी दौरान गांव देशुजोधा की तरफ से एक कार आती दिखाई दी जिसको शक के आधार पर काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में उक्त कार सवार व्यक्तियों की तलाशी लने पर उनके कब्जा से 14 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने पर आरोपियो नें बतलाया की यह हेरोइन भिन्द्र सिंह उर्फ भिन्दा पुत्र तेजा सिंह वासी गांव देशुजोधा से खरीद कर लाए थे ।
पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । मुकदमा उपरोक्त के संबंध में सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार इंचार्ज पुलिस चौकी देशुजोधा के दवारा अमल मे लाई गई दौराने तफतीश मुकदमा मे सप्लायर आरोपी भिन्द्र सिंह को 3 ग्राम हैरोईन वा 15 हजार नकदी सहित काबु किया गया । पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।






No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई