बिश्नोई सभा द्वारा जांभाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा का किया गया आयोजन,200 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी
Dabwalinews.com
डबवाली- बिश्नोई सभा द्वारा रविवार को डबवाली व 9 गांवों के बिश्नोई मंदिरों में बने परीक्षा केंद्रों पर जांभाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।इसमें बिश्नोई समाज के करीब 200 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यह जानकारी देते हुए बिश्नोई सभा सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक था जिसके तुरंत बाद परीक्षा स्टाफ ने पेपर चेक करते हुए परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा में डबवाली शहर के दो विद्यार्थियों अभिनव गोदारा पुत्र भगत सिंह गोदारा तथा शोर्या पुत्र इंद्रजीत खीचड़ ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बिश्नोई सभा पदाधिकारियों व समाज के लोगों ने इन दोनों विद्यार्थियों की खूब सराहना की। इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि इन दोनों मेधावी बच्चों को सभा के आगामी कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में शहर व सभी गांवों में बच्चों ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। सभी बच्चों को एक-एक पैन भेंट कर पुरस्कृत किया गया। वहीं, जंडवाला गांव मे लॉर्ड शिवा कॉलेज सिरसा के महानिदेशक देशकमल ने गांव के टॉप 5 बच्चों को अपनी और से 500-500 रुपए,निशु सीगड़ व उनकी पत्नी ने 200-200 रुपए तथा मंदिर के प्रधान शंकर लाल सीगड़ व जयद्रथ पूनिया ने बच्चों को 500 रुपए पुरस्कार के तौर पर दिए।वहीं, बिश्नोई सभा प्रधान कुलदीप जादूदा ने बताया कि गांव चौटाला में स्थित शीतल स्कूल के प्रिंसिपल उदयपाल ने सभा को सुझाव दिया है कि जांभाणी साहित्य परीक्षा वर्ष में दो बार होनी चाहिए ताकि बच्चों को गुरु जंभेश्वर की वाणी के बारे में ज्ञान प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि इस बारे में सभा द्वारा विचार किया जाएगा। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी देने वाले समाज के लोगों व अध्यापकों का आभार जताया।
Source Link - Jambhani Sahitya Gyan Test organized by Bishnoi Sabha, 200 students took the exam
No comments:
Post a Comment