युवा रक्तदान सोसायटी द्वारा अग्निकांड के शहीदों की स्मृति में 23 दिसंबर को अग्रवाल धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Dabwalinews.com
डबवाली-स्थानीय युवा रक्तदान सोसायटी द्वारा अग्निकांड के शहीदों की स्मृति में गोल बाजार के नजदीक स्थित अग्रवाल धर्मशाला में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 दिसंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसमें बड़ी संख्या में स्वेच्छा से पुरुष/महिलाएं रक्तदान कर अग्निकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। संस्था के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला व अध्यक्ष हरदेव गोरखी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ पैट्रो डीलर संदीप चौधरी सर्वप्रथम रक्तदान कर करेंगे।उन्होंने बताया कि शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले महानुभावों से रक्त प्राप्त करने के लिए पीतमपुरा ब्लड बैंक दिल्ली से चिकित्सकों की टीम शिविर में पहुंचेगी। पिछले दिनों कोरोना काल के समय दिल्ली में उपचार के लिए आपातकालीन समय में पहुंचे मरीजों को रक्त एवं प्लेटलेट्स मुहैया करवाने में उक्त ब्लड बैंक की प्रशंसनीय सेवाएं रही हैं। ब्लड बैंक द्वारा किसी भी समय उपचार के लिए दिल्ली जाने वाले मरीजों को जरुरुत पडऩे पर रक्त एवं प्लेटलेट्स मुहैया करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा आयोजित 121 वें शिविर को लेकर संस्था के पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपने के साथ-साथ शहर में सोशल मीडिय़ा के माध्यम से व्यक्तिगत प्रचार प्रसार किया जा रहा है। यह शिविर प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। शिविर में शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति रक्तदानियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचेगे।
Source Link - Yuva Blood Donation Society organized a huge blood donation camp in Agrawal Dharamshala on 23rd December in memory of the martyrs of the fire.


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई