3 किलो 270 ग्राम डोडा चूरापोस्त सहित व्यक्ति काबू

Dabwalinews.com
शहर डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान बस स्टैंड मंडी डबवाली क्षेत्र से एक व्यक्ति को 3 किलो 270 ग्राम डोडा चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते शहर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सुखमंदर सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी रामपुरा बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है । उन्होने बताया गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।
उन्होंने बताया कि शहर डबवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान बस स्टैंड मंडी डबवाली क्षेत्र में मौजुद थी । इस दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देख कर वापस मुड़कर तेज-तेज कदमों से चलकर खिसकने की कोशिश की तो शक के आधार पर उक्त व्यक्ति को काबू कर तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 3 किलो 270 ग्राम डोडा चूरापोस्त बरामद हुआ ।शहर डबवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान डोडाचूरा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
Source Link - Person with 3 kg 270 grams doda churapost arrestted

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई