दुनिया को महकाने की मुहिम में जुटा 'फ्लावरमैन' ,32 किस्म के फूलों की पौध का आज से होगा वितरण

Dabwalinews.com
पूरी दुनिया को फूलों की खुश्बू से महकाने की चाह रखने वाले 'फ्लावरमैनÓ के नाम से पहचाने जाने वाले डा. रामजी द्वारा तैयार फूलों की पौध वितरण के लिए तैयार है।उनकी ओर से हर साल लाखों फूलों की पौध तैयार की जाती है और उसका निशुल्क वितरण किया जाता है। जिला के गांव दड़बी निवासी डा. रामजी अपने इसी कार्य की वजह से दुनियाभर में विख्यात है। उन पर अनेक डाक्यूमेंटरी भी बन चुकी है, जिन्हें दुनियांभर के देशों में देखा गया है। साधारण जीवनयापन करने वाले डा. रामजीलाल का जीवन पर्यावरण को समर्पित है। गांव में उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाया और इसके बाद उनका जीवन ही बदल गया। उन्होंने खेतीबाड़ी करने की बजाए फू लों की पौध उगाने का निर्णय लिया। हर वर्ष पौधों की संख्या और किस्म बढ़ती चली गई।
उनके द्वारा तैयार किए गए फूलों की पौध को शुरूआत में प्रदेशभर में भेजा गया, इसके बाद उनके फूलों की दीवानगी अन्य प्रदेशों में भी जगी। देशभर से पौधों की मांग आने पर उन्होंने अधिक पौधे तैयार करने शुरू कर दिए।लाखों पौधे तैयार कर उनका निशुल्क वितरण करने को मिशन बना चुके डा. रामजीलाल प्रचार-प्रसार से दूर ही रहते है। उनके द्वारा तैयार लाखों पौधों का वितरण करने के लिए एनजीओ से जुड़े स्वयंसेवक सहयोग करते है। उनकी निस्वार्थ सेवा को देखते हुए विश्व विख्यात फिल्मकार नकुलदेवराय द्वारा उनके जीवन पर आधारित डाक्यूमेंटरी 'बीफोर आई डाईÓ तैयार की गई, जिसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। अनेक फिल्म महोत्सवों में उनकी डायूमेंटरी ने अवार्ड जीतें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई