एसडीएम, न्यायिक दंडाधिकारी समेत 709 लोगों ने रक्तदान करके दी श्रद्धांजलि

Dabwalinews.com
डबवाली ।बृहस्पतिवार को सामाजिक संस्था अपने ने डबवाली अग्नि त्रासदी की 26वीं बरसी पर उपमंडल नागरिक अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाकर 442 मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।शिविर में एसडीएम राजेश पूनियां, न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) विकास यादव, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विशाल ज्याणी समेत 709 लोगों ने रक्तदान करके श्रद्धासुमन अर्पित किए। विधायक अमित सिहाग, सीएमओ डा. मनीष बांसल, एसएमओ डा. एमके भादू, डा. बालेश बांसल, डा. सुखवंत सिंह हेयर, डा. सुदीप गोयल, डा. मनोज मंगला, डा. विजय कुमार, डा. राहुल गर्ग ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। संस्था अपने की ब्लड यूनिट के प्रभारी हरीश सेठी, आशु सिंगला तथा अंग्रेज सिंह सग्गू ने बताया कि शिविर सुबह आठ बजे शुरु हुआ था। हरियाणा-पंजाब के छह ब्लड बैंकों ने शाम साढ़े तीन बजे तक रक्त एकत्रित किया। शिविर में शहीद भगत सिंह सेवा सोसायटी, 22 ग्रुप, रोटरी क्लब ने सहयोग किया।

किसने कितना रक्त एकत्रित किया
ब्लड बैंक यूनिट
सामान्य अस्पताल ब्लड बैंक सिरसा 57
उपमंडल नागरिक अस्पताल ब्लड बैंक डबवाली 68
शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा 59
बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक सिरसा 52
गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज ब्लड बैंक फरीदकोट 125
गुरु नानक देव चेरिटेबल ब्लड बैंक 348

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई