दिग्विजय चौटाला की 8 दिसंबर को जनसरोकार मोटरसाइकिल यात्रा में डबवाली हल्के के हज़ारों युवा होंगे शामिल
Dabwalinews.com
डबवाली। जननायक जनता पार्टी अपनी तीसरी वर्षगांठ झज्जर में जन सरोकार दिवस के रूप में मनाने जा रही है। जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला 8 दिसंबर को अपने पैतृक गांव चौटाला से जन सारोकार यात्रा की शुरुआत करेंगे व खुद मोटरसाइकिल चला कर हरियाणा की विभिन इलाकों में से होते हुए रात को भिवानी रुकेंगे व 9 दिसंबर की सुबह को झज्जर पहुंचेंगे। उनके साथ डबवाली इलाके व सिरसा जिले के हज़ारों नौजवान यात्रा में उनके साथ रहेंगे।
जजपा के युवा नेता रणदीप सिंह मट्टदादु व युवा हल्का अध्य्क्ष विपिन मोंगा ने बाइक यात्रा की तैयारियों व डबवाली शहर के युवाओं को यात्रा का न्योते देते वक्त बताया कि जन सरोकार दिवस समारोह के लिए युवाओं में जोश है और भारी संख्या में युवा उनका साथ देंगे। उन्होंने बताया कि भारी संख्या में जन सरोकार दिवस समारोह में शामिल होने के लिए इलाके के युवा बड़ी बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे। जजपा नेताओं ने यूवाओ को भारी संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। जजपा युवा अध्य्क्ष विपिन मोंगा ने बताया की डबवाली शहर के सैंकड़ों युवा साथी काल सुबह चौटाला पहूंचकर अपने नेता दिग्विजय सिंह चौटाला के साथ झज्जर के लिए रवाना होंगे।
Source Link - Thousands of youth of Dabwali Halke will be involved in Digvijay Chautala's public concern motorcycle yatra on December 8.
No comments:
Post a Comment