कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. नीति गर्ग ने 90 मरीजों की जांच , 20 मरीजों का चयन आंखों के ऑपरेशन के लिए किया गया
Dabwalinews.com
डबवाली अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा हरियाणा महिला प्रदेश इकाई व सीनियर सिटटीजन कौंसिल मंडी डबवाली द्वारा संयुक्त रुप से 20 मरीजों का चयन आंखों के ऑपरेशन के लिए किया गया का फ्री चैकअप कैंप शनिवार को श्री दुर्गां मंदिर में लगाया गया।इस मौके पर मुख्यमंत्री के पूर्व आऐसडी डा. केवी सिंह ने मुख्याातिथि के तौर पर पहुंचकर कैंप का उद्घाटन किया गया। कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. नीति गर्ग ने 90 मरीजों की जांच की एवं उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। जांच के बाद 20 मरीजों का चयन आंखों के ऑपरेशन के लिए किया गया। डा. केवी सिंह को अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र जिमींदारा गर्ग ने बताया कि जनवरी में मेगा आई कैंप व अन्य बीमारियों की जांच का कैंप भी महासभा द्वारा लगाया जाएगा। डा. केवी सिंह ने संबोधन में संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने लायंस अस्पताल जैतों मंडी, पंजाब व सुखमणी अस्पताल डबवाली द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। डा. केवी सिंह ने आग्रोहा मेडिकल कॉलेज के बढ़ावे के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रोहा से हिसार से रेल लाइन से जोडऩे की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी संख्या में लोग पांचवे धाम आग्रोहा आएंगे व पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। लोगों को सुविधा मिलने के साथ-साथ सरकार को भी आमदनी होगी। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन कौंसिल व अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा द्वारा डा. केवी सिंह एवं डा. नीति गर्ग को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कैंप में अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा हरियाणा महिला प्रदेश इकाई की अध्यक्ष डा. शशि बाला, प्रदेश संगठन मंत्री किरण गर्ग, अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गर्ग, सीनियर सिटीजन कौंसिल के संस्थापक जयमुनि गोयल अध्यक्ष अशोक गर्ग, महिला जिला मंत्री श्री मति वीना, किलियांवाली अग्रवाल सभा के उपप्रधान यशपाल गर्ग, श्री दुर्गां मंदिर के प्रधान अशोक जिंदल, सचिव राजकपूर आदि मौजूद रहे। अंत में राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र जिमींदारा गर्ग ने सभी का धन्यवाद किया व विश्वास दिलाया कि अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा समाजसेवा व अग्रवाल समाज के हित के लिए कार्य करती रहेगी।
Source Link - Ophthalmologist Dr. Niti Garg examined 90 patients in the camp, 20 patients were selected for eye operation
No comments:
Post a Comment