क्रिसमस का पर्व लोगों को सबके साथ मिल जुलकर रहने का संदेश देता है : रणदीप मटदादू


Dabwalinews.com

डबवाली।उपमण्डल के गांव मटदादू में स्तिथ मसीही प्रार्थना भवन में मानवता को नई राह दिखाने वाले ईसा मसीह का जन्म दिवस क्रिसमस दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गांव में पास्टर अंग्रेज सिंह मट्टदादु और सिस्टर बीरपाल कौर द्वारा मसीही प्रार्थना भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक समिति सदस्य एंव जेजेपी प्रवक्ता रणदीप मटदादू व उनकी पत्नी गगनरणदीप सिंह मट्टदादु मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व लोगों को सबके साथ मिल जुलकर रहने का संदेश देता है और भगवान यीशु ने भी पूरे विश्व को भाईचारे एवं शांति का संदेश दिया। इस मौके पर वशेष तौर पर पहुंचे पास्टर सी.एस भट्टी रामा मंडी व पास्टर कुलवंत राए भटिंडा ने उपस्थिति को संधोधित करते हुए कहा कि ईसाई मान्यता के अनुसार प्रभु यीशु मसीह का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था. जिसकी वजह से इस दिन को क्रिसमस के तौर पर मनाया जाता है क्योंकि यीशु मसीह ने इसी दिन माता मरीयम के घर जन्म लिया था। मटदादू ने कहा कि यह पर्व आपसी भाई चारे का संदेश देता है। लोगों को प्रभु यीशू के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए व परमेश्वर का प्रेम पाने के लिए गरीब दिन दुखियों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी धर्म एक समान है और हमें सभी धर्मों का आदर करना चाहिए क्योकि सबका मालिक एक है बस उसे पाने के रास्ते अलग अलग है। रणदीप मटदादू ने कहा कि गांव में मंदिर , मस्जिद , गुरुद्वारा है तो चर्च भी होनी चाहिए ताकि ईसाई धर्म के लोग अपनी प्रार्थना हेतु यहां आ सकें। उन्होंने कहा कि जब भी उनके पास काम करने की शक्तियां आई तो वह गांव में पंचायती जमीन मुहैया करा चर्च का निर्माण करवाने व एक अलग ग्रेवयार्ड बनवाने में सहयोग करेंगे। फ़िलहाल उन्होंने अपने निजी कोष से प्रार्थना भवन हेतु जरूरत का सामान मुहैया करवाने की घोषणा की। इस मौके पर पास्टर अंग्रेज सिंह व सिस्टर बीरपाल कौर ने रणदीप सिंह मट्टदादु का उनकी सड़क को बनवाने के लिए आभार व्यक्त किया। रणदीप सिंह मट्टदादु व उनकी पत्नी गगनरणदीप सिंह को आयोजकों द्वारा शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके साथ बसाखा सिंह नम्बरदार व राजा सिंह कड़वासरा को भी आयुजकों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में ईसाई समुदाय के लोगों के अलावा गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई