दिग्विजय सिंह चौटाला ने जनसरोकार मोटरसाइकिल यात्रा की शुरुआत अपने पैतृक गांव चौटाला से की

Dabwalinews.com
जननायक जनता पार्टी अपनी तीसरी वर्षगांठ झज्जर में जन सरोकार दिवस के रूप में मनाने जा रही है। जिसको लेकर बुधवार को जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने अपने पैतृक गांव चौटाला से ताऊ देवीलाल पार्क से जन सारोकार यात्रा की शुरुआत की व खुद मोटरसाइकिल चला कर हजारों युवा साथियों के साथ रवाना हुए। इस अवसर पर जेजेपी प्रवक्ता रणदीप सिंह मटदादू की अध्यक्षता में भारी संख्या में मोटरसाइकिलों का काफिला चौटाला पहुंचा और स्वयं रणदीप मटदादू अपने साथियों के सहित दिग्विजय चौटाला के साथ रवाना हुए। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रणदीप मटदादू ने बताया कि मोटरसाइकिलों का यह काफिला चौटाला से शुरू होकर हरियाणा के विभिन्न इलाकों में से होते हुए रात को भिवानी रुकेंगा व 9 दिसंबर की सुबह को झज्जर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया किउनके साथ डबवाली इलाके व सिरसा जिले के हज़ारों नौजवान यात्रा में उनके साथ रहें। उन्होंने बताया कि जन सरोकार दिवस समारोह के लिए युवाओं में भारी जोश है और भारी संख्या में युवा उनका साथ रवाना हुए जिसके लिए रणदीप मटदादू ने युवा साथियों का आभार जताया है। रणदीप मटदादू ने कहा कि झज्जर में होने वाली जनसरोकार रैली को लेकर प्रदेशवासियों में खासा उत्साह है और वे बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेने को उत्सुक हैं क्योकि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कल्याणकारी नीतियों के बूते प्रदेशभर में राजनीतिक क्षेत्र में खास मुकाम बना चुकी जेजेपी का झज्जर में तीसरा स्थापना दिवस है। उन्होंने कहा कि जेजेपी पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के सपनों, सिद्धांतों पर आधारित राजनीतिक पार्टी है जिसका मुख्य ध्येय प्रदेश के विकास के साथ-साथ आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना है और पार्टी इसी सिद्धांत पर चलते हुए अपने लक्ष्य को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणांचल से शहर में स्थापित कॉलेजों में पढऩे आने वाली बेटियों की सुविधा के लिए निशुल्क बस सेवाओं का संचालन, प्रदेश के निजी औद्योगिक संस्थानों में हरियाणा के शिक्षित बेरोजगारों के लिए 75 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था, पंचायत स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें आरक्षण की सुविधा, महिलाओं के नाम राशन डिपुओं को खोलकर उन्हें आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने जैसे अनेकानेक कार्य जेजेपी ने प्राथमिकता के आधार पर किए हैं। मटदादू ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में लोकहित के कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं और यही वजह है कि कम आयु में वे केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में चर्चित राजनेता के रूप में विख्यात हैं। जनसेवा को ही अपनी राजनीति का आधार मानने वाले दुष्यंत सिंह चौटाला सिरसा जिले के साथ-साथ पूरे हरियाणा में ही समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं।
Source Link - Digvijay Singh Chautala started the public interest motorcycle journey from his native village Chautala


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई