राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल विश्व एड्स दिवस मनाया
डबवाली- राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को स्कूल इंचार्ज कृष्णन सैनी की अध्यक्षता में विश्व एड्स दिवस मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी एयर विंग कैडेट्स, एनसीसी आर्मी कैडेट्स तथा अन्य छात्र छात्राओं ने एड्स जागरूकता रैली निकाली। रैली को स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य कृष्णन सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व एएनओ फर्स्ट ऑफिसर सत्यपाल जोशी तथा प्रवक्ता सुनील कुमार ने किया। एनसीसी कैडेट्स ने एड्स 'दिवस पर है नारा- एड्स मुक्त हो विश्व सारा', खुद को शिक्षित और जागरूक बनाओ-एड्स की बीमारी से पूरे परिवार को बचाओ', 'रिश्ते के प्रति रहें वफादार-नहीं बनेंगे एड्स के भागीदार', 'डर को अपने मन से निकालो-एड्स पीड़ितों के प्रति भ्रांतियां न पालो' आदि स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर लोगों को जागरूक किया। यह कार्यक्रम नंबर 1 हरियाणा एयर स्क्वाड्रन एनसीसी हिसार के कमांडिंग ऑफिसर दिनेश मलिक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व एनसीसी अधिकारी जितेंद्र शर्मा व प्रवक्ता पवन यादव भी उपस्थित थे।
Source Link - Government Model Culture Senior Secondary School celebrated World AIDS Day
No comments:
Post a Comment