अग्नि त्रासदी की बरसी पर सरकारी अस्पताल में लगेगा रक्तदान शिविर,दो सरकारी ब्लड बैंक समेत छह टीमें एकत्रित करेंगी रक्त

Dabwalinews.com
डबवाली।सामाजिक संस्था अपने डबवाली अग्नि त्रासदी की 26वीं बरसी पर 23 दिसंबर, दिन वीरवार को डबवाली के सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित करेगी।
23 दिसंबर 1995 को बिछुड़ी 442 जिंदगियों की याद में लोग सुबह 8 से दोपहर बाद 2 बजे तक रक्तदान करेंगे।शिविर प्रभारी हरीश सेठी, आशु सिंगला, अंग्रेज सिंह सग्गू ने संयुक्त तौर पर बताया कि शिविर में हरियाणा तथा पंजाब के छह ब्लड बैंक रक्त एकत्रित करने पहुंचेंगे। सामान्य अस्पताल ब्लड बैंक सिरसा, उपमंडल नागरिक अस्पताल ब्लड बैंक डबवाली, शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा, डेरा सच्चा सौदा स्थित बापू मग्धर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक सिरसा, गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज ब्लड बैंक फरीदकोट तथा गुरुनानक देव चेरिटेबल ब्लड बैंक बठिंडा की टीमें रक्त एकत्रित करेंगी। रक्तदाताओं को सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
Source Link - Blood donation camp will be organized in government hospital on the anniversary of fire tragedy, six teams including two government blood banks will collect blood 


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई