शहर के क्लबों, होटलों व ढाबों पर नहीं मना पाएंगे नए साल का जश्न
कोविड-19 गाइडलाइन नियमों की पालना सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी।
शहर के क्लबों, होटलों व ढाबों पर नहीं मना पाएंगे नए साल का जश्न।
*रात 11:00 बजे के बाद सामूहिक पार्टी करने पर रोक ।*
*बुकिंग करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई ।*
*निगरानी के लिए लगाए गए पीसीआर व राइडर।*
*थाना प्रभारियों की लगाई गई ड्यूटी तथा रात के समय सभी डीएसपी लेंगे हालात का जायजा।*
Dabwalinews.com
कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों की पूरी तरह पालना सुनिश्चित करवाने के लिए नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होटलों ,ढाबों व क्लबों में सामूहिक पार्टी करने तथा तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर जिला पुलिस प्रशासन ने पाबंदी लगाने के बारे में एक एडवाइजरी जारी की है। जिला पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि होटलों,क्लबों में बुकिंग कर ऊंची आवाज में डीजे बजाने तथा हुडदंग बाजी कर आमजन की शांति में बाधा डालने वालों पर अब पुलिस की पैनी नजर रहेगी।पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए है कि अपने-अपने क्षेत्रों में इस संबंध में सभी होटल व क्लब संचालकों को इस बारे अवगत कराएं तथा कानून की अवहेलना करने वालों लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। जिला पुलिस द्वारा जहां आमजन की शांति में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वहीं होटलों व क्लबों की बुकिंग करने वाले संचालकों के खिलाफ नियमों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि नए वर्ष की पूर्व संध्या से लेकर पूरी रात अपने-अपने क्षेत्रों में मोटरसाइकिल राइडर व पीसीआर के माध्यम से गश्त करेंगे तथा कोविड-19 के नियमों की अवहेलना करने वालों तथा सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंगबाजी करने वालों तथा तेज गति से वाहन चलाकर आमजन की शांति में बाधा डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने जिला के सभी उप पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने -अपने इलाके में थाना प्रभारियों व पुलिस पार्टियों द्वारा की जा रही इस कार्रवाई को लगातार चैक भी करेंगे और सारी हालात का जायजा भी लेंगे। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रात्रि 11:00 बजे के बाद सामूहिक पार्टी करने वालों तथा कोविड-19 के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि आमतौर पर देखा गया है कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लोग विभिन्न प्रकार के नशे का सेवन करते हैं तथा तेज गति से वाहन चलाते हैं जिससे सड़क हादसे भी हो जाते है ।
No comments:
Post a Comment