ट्राली के नीचे आने से मजदूर की मौत, चालक पर मामला दर्ज

Dabwalinews.com
ओढां पुलिस ने गांव माखा निवासी जसप्रीत पुत्र गौरा सिंह की शिकायत पर इसी गांव निवासी कुलदीप पुत्र हाकम सिंह के खिलाफ भादंसं की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज किया है।जसप्रीत ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका भाई जग्गू उर्फ जगसीर दिहाड़ी मजदूरी करता था। बुधवार को वह कुलदीप के साथ धान बेचने के लिए बतौर मजदूर सिरसा आया था।
रात्रि लगभग आठ बजे गांव ओढां में रामदेव मंदिर के निकट कुलदीप द्वारा तेज रफ्तार और गफलत से ट्रेक्टर चलाने से उसका भाई ट्रेक्टर से नीचे गिर गया और ट्राली के पहिए के नीचे आने से बुरी तरह से घायल हो गया। ट्रेक्टर चालक कुलदीप मौके से फरार हो गया। वह अपने भाई को उपचार के लिए पहले ओढां के सरकारी अस्पताल में ले गया और वहां से उसे सिरसा रेफर कर दिया गया। नागरिक अस्पताल सिरसा पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई