8 दिसंबर को दिग्विजय चौटाला की जनसरोकार मोटरसाइकिल यात्रा के लिए जजपा व इनसो ने किया जनसम्पर्क अभ्यांन

Dabwalinews.com
जननायक जनता पार्टी अपनी तीसरी वर्षगांठ झज्जर में जन सरोकार दिवस के रूप में मनाने जा रही है।जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला 8 दिसंबर को अपने पैतृक गांव चौटाला से सुबह 08 बजे ताऊ देवीलाल पार्क से जन सारोकार यात्रा की शुरुआत करेंगे व खुद मोटरसाइकिल चला कर हरियाणा की विभिन इलाकों में से होते हुए रात को भिवानी रुकेंगे व 9 दिसंबर की सुबह को झज्जर पहुंचेंगे। उनके साथ डबवाली इलाके व सिरसा जिले के हज़ारों नौजवान यात्रा में उनके साथ रहेंगे। जजपा के जिलाध्यक्ष सरबजीत मसीतां ने बताया कि जन सरोकार दिवस समारोह के लिए युवाओं में जोश है और भारी संख्या में युवा उनका साथ देंगे। जजपा प्रवक्ता रणदीप मट्टदादु ने जानकारी दी किजजपा की डबवाली इकाई ने डबवाली हल्का के गांव गोरीवाला, रिसालिया खेड़ा, गंगा, बनवाला, बिजूवली,कालुआना, में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में जन सरोकार दिवस समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया और यूवाओ को भारी संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। इस मौकेइस मौके जिला अध्यक्ष सिरसा सरबजीत सिंह मसीतां, जगरूप सिंह सकताखेडा,सरदार गुरपाल सिंह गंगा, रणदीप सिंह मटदादू, मनजीत सिंह सरपंच पन्नीवाला रूलदू, भीम सहारण अबूबशहर, हरसिमरन बबू सरपंच, पुनीत मसीतां, अंकित कामरा, मनदीप मौजगढ,अमन संधू मौजूद थे।
Source Link - JJP and INSO conducted public relations campaign for Digvijay Chautala's public concern motorcycle journey on 8th December

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई