न्यू बस स्टैंड रोड पर बने पार्किंग स्थल को रोडवेज द्वारा बंद करने का मामला डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के दरबार में पंहुचा

Dabwalinews.com
न्यू बस स्टैंड रोड पर बने पार्किंग स्थल को रोडवेज द्वारा बंद करने का मामला डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के दरबार में पहुंच गया है।

सोमवार को न्यू बस स्टैंड रोड के दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल नरेश सेठी के नेतृत्व में जजपा नेता रणदीप सिंह मटदादू व विपिन मोंगा को साथ लेकर गांव मिठड़ी में फार्म हाउस पर पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिला।
विपिन मोंगा व नरेश सेठी सभी दुकानदारों की और से डिप्टी सीएम को बताया कि पार्किंग के अभाव में न्यू बस स्टैंड रोड पर ट्रैफिक की समस्या काफी गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में बस स्टैंड के पीछे खाली पड़ी रोडवेज की जगह पर पार्किंग शुरू करवाई गई थी। इससे काफी हद तक ट्रैफिक की समस्या का समाधान हो गया था। लेकिन करीब 6 माह पूर्व प्रशासन ने मनमाने तरीके से इस पार्किंग को ताला लगा दिया। इसके बाद न्यू बस स्टैंड पर वाहन खड़ा करने की कोई जगह नहीं है जिस कारण अक्सर रोड़ पर जाम की स्थिति बनी रहती है। पार्किंग को बंद करने की प्रशासन व रोडवेज के पास कोई उचित वजह तक नहीं है। दुकानदारों की मांग है बंद किए गए पार्किंग स्थल को दोबारा खुलवाया जाए। इस अवसर पर दुकानदार अशोक बांसल, सोनी मान, मोनू कालड़ा व अन्य मौजूद थे।
इसे लेकर जजपा नेता रणदीप मटदादू व विपिन मोंगा ने बताया कि डिप्टी सीएम ने तुरंत दुकानदारों की समस्या के समाधान के लिए डीसी सिरसा को निर्देश जारी कर दिए है। अब वे शीघ्र ही दुकानदारों को साथ लेकर डीसी सिरसा से मिलकर विस्तार से मामले की जानकारी दी जााएगी। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई पूरी करवा कर पार्किंग बनवाने का काम करेंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई