नशा एक सामाजिक समस्या है इसलिए समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं
Dabwalinews.com
नशा एक सामाजिक समस्या है इसलिए नशे पर पूरी तरह अंकुश लगाने तथा नशामुक्त समाज की स्थापना के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अग्रणी भूमिका निभानी होगी और जिला पुलिस द्वारा नशा के खिलाफ चलाई गई मुहिम “ऑपरेशन क्लीन” में बढ़-चढ़ कर भाग लेना होगा,तभी हम अपने इस लक्ष्य में पूरी तरह कामयाबी हासिल कर पाएंगे ।उक्त विचार जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन क्लीन” के संबंध में शहर डबवाली थाना में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने आज शहर डबवाली की सामाजिक संस्थाओं,विभिंन युवा क्लबों तथा शहर डबवाली व उसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों से आहावान किया कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चला रही है और नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है परंतु इस मुहिम की संपूर्ण सफलता के लिए समाज के सभी लोगों की भागीदारी अति आवश्यक है । उन्होंने कहा कि समाज व देश के संपूर्ण विकास के लिए नशामुक्त समाज अति आवश्यक है । पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि नशे से युवा बर्बाद हो रहा है और निरंतर अपराध की औऱ अग्रसर हो रहा है । उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने तथा शिक्षा खेल-कूद व अन्य सामाजिक हित के कार्यों में बेहतर प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना बिना किसी भय के एंटी ड्रग्स टोल फ्री नंबर 1800-120-7229 पर दें । इसके अलावा नशा बेचने वालों की सूचना ड्रग्स हेल्पलाइन नंबर 88140-22600 पर व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से भी दी जा सकती है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा आमजन को नशा जैसी सामाजिक बुराई के बारे में जागरुक करने के लिए विभिंन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी विभिंन जगहों पर जाकर सेमिनारों के माध्यम से लोगों को जागरुक भी कर रहे है । पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर मौजूद लोगों से आहावान किया कि किसी भी बुरी संगत का शिकार होकर अगर कोई युवा नशे से ग्रसित हो चुके है तो उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाकर नशा छोड़ने के लिए प्रेरित भी करें । इस कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित को जैन को विश्वास दिलाया की नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में वे सभी जिला पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे । इस अवसर पर डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह बेनिवाल,शहर डबवाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओमप्रकाश,सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार,थाना सदर डबवाली प्रभारी उप निरीक्षक देवी लाल,महिला थाना डबवाली प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता रानी सहित शहर डबवाली के विभिंन सामाजिक संस्थाओं व विभिंन क्लबों तथा शहर डबवाली व आस-पास के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment