क्षेत्रीय महाप्रबंधक चंडीगढ़ प्रवीण मोंगिया ने रिबन का टकर किया पंजाब एंड सिंध बैंक शाखा का उद्घाटन

डबवाली।चौटाला रोड स्थित झालरिया वेयर हाऊस भवन में स्थानांतरित हुए पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा का उद्घाटन मंगलवार को मुख्यातिथि पंजाब एंड सिंध बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक चंडीगढ़ प्रवीण मोंगिया ने रिबन काटकर किया।इससे पूर्व श्री सुखमनी साहिब के पाठ का भोग डाला गया। इस अवसर पर उपस्थिति को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि मोंगिया ने कहा कि पंजाब एंड सिंध बैंक शुरू से ही अपने उपभोक्ताओं को सुविधाएं देता रहा है। उन्होंने कहा कि अब नए व भव्य भवन में अपने उपभोक्ताओं को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इससे जहां उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, वहीं व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे।
मोंगिया ने कहा कि नई अनाज मंडी के समीप होने से आढ़तियों और किसानों का समय भी बचेगा और अन्य सुविधाओं में एटीएम, लॉकर एवं पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी। शाखा प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि बैंक की ओर से न्यूनतम ब्याज दरों पर ऋण सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि गोल्ड लोन 7 प्रतिशत, ऑटो लोन/कार लोन 6.80 तथा होम लोन 6.50 प्रतिशत पर उपलब्ध है। उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों एवं उपभोक्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके स्टॉफ सदस्यों में दिलेर सिंह, कमल सिंगला, संदीप, चंद्रकांता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में सभी को जलपान के साथ प्रसाद वितरित किया गया।
समाचार से संबंधित फोटो साथ संलग्न है।
Source Link - Regional General Manager Chandigarh Praveen Mongia inaugurates Punjab and Sind Bank branch 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई